
क्रांतिकारी शिक्षक संघ आंदोलन स्थगित मुख्यमंत्री को आभार बीमा शिथिलीकरण के लिए देंगे ज्ञापन – लैलून भारद्वाज
बलौदाबाजार 21मई 2021 l छग क्रांतिकारी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष लैलून कुमार भारद्वाज ने प्रेस को बताया की क्रांतिकारी शिक्षक संघ की 4 सूत्रीय मांगो क्रमशः 1 वार्षिक वेतन वृद्धि वार्षिक वेतन वृद्धि रोकने की आदेश वापस लिया जाए 2 दिवंगत शिक्षक के आश्रितों को शिक्षक पद पर अनुकंपा दिया जावे 3 कोरोना ड्यूटी मैं संक्रमित दिवंगत शिक्षकों का 50 लाख बीमा कवर दिया जावे। 4 पूर्व सेवा शिक्षक पंचायत संवर्ग सेवा दौरान दिवंगत शिक्षक पंचायत के परिवार को अनुकंपा नियुक्ति दिया जावे एवं बीएड डी एड टेट की अनिवार्यता को शिथिल किया जावे। द्वारा आयोजित 21 मई की प्रदेश स्तरीय उपवास कर प्रदर्शन आयोजित थी जिसमे से दो मांग वेतन वृद्धि रोकने का आदेश वापस व तृतीय श्रेणी पदों पर अनुकंपा देने की मुख्यमंत्री छग शासन माननीय श्री भूपेश बघेल जी की अध्यक्षता में केबिनेट में निर्णय ली गई है।

संघ के प्रदेश अध्यक्ष लैलून भारद्वाज बलधीर टोप्पो शांति थावाई त पुनि अनंत कौशल राठिया सुरेंद्र पटेल नरसिंह श्रीवास सुरेश टंडन प्रमोद महेश संतन भैया जगजीवन जांगडे लकमेंदर बौद्ध अशोक साहू उदय शंकर घृतांत राम कुमार मरावी एमपी एक्का सुखराम खूंटे अनिल बेहरा सभी पदाधिकारियों जिसे छग क्रांतिकारी शिक्षक संघ छग ने स्वागत करता है एवम् मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी छग शासन का आभार व्यक्त करते हुए 21 मई की उपवास कर प्रदर्शन को स्थगित किया जाता है 21 मई को समस्त जिला अध्यक्ष एवं ब्लॉक अध्यक्ष माननीय मुख्यमंत्री शिक्षा मंत्री पंचायत मंत्री मुख्य सचिव शिक्षा सचिव पंचायत सचिव के नाम शेष मांग के लिए ज्ञापन देंगे एवम् मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी से मांग करते हैं एवं दृढ़ आशा करते हैं कि मानवीय संवेदना रखते हुए शेष मांग 50 लाख बीमा कवर एवं शिक्षक पंचायत सेवा में रहते दिवंगत शिक्षकों के लंबित अनुकंपा नियमों में शिथिल करते हुए अनुकंपा नियुक्ति देने की मांग को पूरा करेंगे
Live Cricket
Live Share Market