बलौदाबाजार/बिलाईगढ़ 17 मई 2021। सरसीवा जो कि बलौदाबाजर जिले का सबसे बड़ा ग्राम पंचायत होने के साथ साथ जिले के आखिरी छोर में बसा हुआ है शायद यही कारण है कि यहां बड़े अधिकारियों एस डी ओ पी, पुलीस अधीक्षक आदि का दौरा बहुत कम या नही के बराबर होता है जिसके कारण इसका फायदा अंचल के खाईवाल को होता है।आपको बता दें कि इस समय सरसीवा,गाताडीह, सेंदूरस,पीपरडुला, रायकोना,दुमहानी ,अमलीडीह आदि कई गांवो में जुआरियो द्वारा जुआ खेलवाने का काम जारी है जहां खाईवाल लाखों रुपए का जुआ खेलवाते हैं। नाम न छापने की शर्त में गांव वालों ने हमारे संवददाता को बताया कि हमारे यहां जुआ बहुत ज्यादा होता है और ये जानकारी पुलिस वालों को भी है लेकिन उन लोग भी शायद खाना पूर्ति करते होंगे तभी तो इतना बड़ा लाखो रुपये का जुआ चलता है, हम लोग कई बार शिकायत भी किये हैं लेकिनआज तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई हमने शिकायत करना भी छोड़ दिया। जिस गांव में जुआ चलता है वहां जुआ के साथ साथ जुआ खेलने वालों को शराब भी परोसा जाता है।
ये शराब पी कर आपस में लड़ाई झगड़ा कर गांव का माहौल भी खराब करते हैं,जबकि क्षेत्र के कई गांव कॉंटेटमेंट जोन में भी आते है फिर इस तरह गावों में खुलेआम जुआ समझ से परे है जबकि अभी पूरे बलौदाबाजर जिले में 24 तारीख तक पुर्ण लाकडॉन है सब कुछ बन्द है फिर जुआरियों का इस तरह खुले आम जुआ होना वाकई में समझ से परे है। इस संबंध में बिकाईगढ़ एस डी ओ पी संजय तिवारी को काल किया गया तो उनका मोबाईल रेंज से बाहर मिला। वहीं इस संदर्भ में सरसीवा थाना प्रभारी घनश्याम देशमुख ने बताया की हमारी टीम जुए नियंत्रण में लगातार जुटी हुई है लगातार कार्यवाही की जा रही है पिछले दिन ही हमारी टीम पकड़ने गई थी तो खाईवाल फरार हो गए। मैं और टीम भेज कर जुवाडियों को पकड़वाता हूं।