नगरीय प्रशासन के अधिकारियों की हठधर्मिता के कारण 07 साल में भी निलंबन से बहाल नहीं हुआ कर्मचारी।।माननीय न्यायालय के निर्णय का भी 02 साल तक पालन नहीं किया गया।।आर्थिक तंगी से जूझ रहा कर्मचारी 06 मर्ई को कोरोना से भी हार गए ।।
रायपुर 14 मई2021। रूपेश कुमार साहू प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगरपालिका परिषद नारायणपुर (मूल पद लेखापाल) को आर्थिक अनियमितता के आरोप में संचालक,नगरीय प्रशासन रायपुर द्वारा नबंवर 2014 में निलंबित किया गया था,रूपेश कुमार साहू के प्रकरण में माननीय न्यायालय के पारित निर्णय में पालन हेतु नगरपालिका परिषद नारायणपुर द्वारा दिनांक 15.02.2019 के माध्यम से संचालक,नगरीय प्रशासन रायपुर से मार्गदर्शन /अनुमोदन हेतु अनुरोध किया गया था किंतु लगभग दो साल से भी ज्यादा समय हो जाने के उपरांत नगरीय प्रशासन विभाग के अधिकारियों द्वारा कोई निर्णय नहीं लिया गया और लगभग 07 बर्षों से आर्थिक तंगी से जूझ रहे कर्मचारी इलाज के अभाव में 06 मर्इ को जिंदगी की जंग से हार गया और उनकी कोविड से मौत हो गई।प्रदेश अधिकारी कर्मचारी संघ के प्रांताध्यक्ष करन सिंह अटेरिया द्वारा अवगत कराया गया है कि उक्त प्रकरण के निराकरण हेतु संघ के पदाधिकारियों द्वारा नगरीय प्रशासन विभाग के संयुक्त संचालक काशी जी, सहायक संचालक श्री पैकरा एवं फाइल डीलिंग बाबू श्रीवास्तव से सतत सम्पर्क किया गया, इनके द्वारा शीघ्र ही निराकरण करने हेतु आश्वासन दिया जाता रहा, आखिर कर हमारा कर्मचारी साथी का निधन हो गया, ऐसी स्थिति में हमारा संघ उनके परिवार के एक सदस्य को शीघ्र अनुकम्पा नियुक्ति देने शासन प्रशासन से मांग की है।