कोविड महामारी से निपटने के लिए प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने 10 आॅक्सीजन सिलेण्डर कलेक्टर को सौंपा स्कूल शिक्षा विभाग के प्राचार्याें ने भी दिया 100 थर्मल स्कैनर सहयोग के लिए कलेक्टर ने जताया आभार

Global36garh न्यूज से ललित गोपाल की खबर

बिलासपुर 10 मई 2021। कोविड महामारी के खिलाफ लड़ाई में जिला प्रशासन को विभिन्न संगठनों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। वे स्वयं आगे आकर यथासंभव जिला प्रशासन की मदद कर रहे हैं। इसी क्रम में आज प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन द्वारा कलेक्टर डाॅ. सारांश मित्तर को 10 जम्बो आॅक्सीजन सिलेण्डर सौंपा गया। स्कूल शिक्षा विभाग के प्राचार्योें ने भी इस महामारी से निपटने के लिए 100 नग नाॅनटच थर्मल स्कैनर कलेक्टर को उपलब्ध कराया।

कलेक्टर ने शिक्षा विभाग की जागरूकता को लेकर प्रशंसा व्यक्त करते हुए उनका आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि जिले में सभी के समन्वय, सहयोग एवं जागरूकता से कोविड महामारी के खिलाफ लड़ाई हम अवश्य जीत लेंगे। उल्लेखनीय है कि प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन द्वारा लगभग 20 दिनों से अपने विद्यालयों के वाहनों को कोविड मरीजों के घर से लाने एवं ले जाने के लिए लगाया गया है।

इस अवसर पर प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी श्री पी.दासरथी, सहायक संचालक श्री संदीप चैपड़े, प्राचार्य कोस्तब्ध चटर्जी, श्री रवि चारी, श्री संजय बडेरा एवं प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की ओर से श्री अशोक अग्रवाल, श्री प्रवीण अग्रवाल, श्री सुरिन्दर चावला उपस्थित रहें।

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close