भाटापारा 02 मई 2021। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम एवं असंगठित कामगार मजदूर कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष आलोक पांडेय के निर्देशानुसार आज बलौदाबाजार – भाटापारा के जिलाध्यक्ष प्रकाश बहकपडि़या के द्वारा आकाश पाण्डेय को सोशल मीडिया का जिला प्रभारी बनाया गया है।
अपने इस नियुक्ति के लिए आकाश पाण्डेय ने पीसीसी अध्यक्ष सहित क्षेत्र के विधायक व संसदीय सचिव चंद्रदेव राय का आभार माना है जिनके आशीर्वाद से उन्हें असंगठित कामगार मजदूर कांग्रेस ,बलौदा बाजार -भाटापारा जिला का मीडिया प्रभारी जैसे महत्वपूर्ण पद की जवाबदारी सौपी गई है।
नवनियुक्त मीडिया प्रभारी आकाश ने आगे कहा है कि वे संगठन के निर्देशानुसार असंगठित कामगार मजदूरो के हित में काम करेंगे तथा कांग्रेस संगठन को मजूबुत बनाएंगे।