बिलासपुर 01 मई 2021।जिला प्रशासन द्वारा जारी किए गए कोरोना गाइड लाइन के अनुसार नियमो का पालन कराने हेतु पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के द्वारा जिले के समस्त अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया गया था । जिनके निर्देशों का पालन करते हुए बिलासपुर पुलिस की टीम के द्वारा लगातार सभी चौक चौराहों व भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों में सघन चेकिंग कर कोरोना गाइड लाइन का पालन कराया जा रहा है।
व्यापारियों को व्यापार करने की हिदायत के साथ नियमो के अनदेखी करने वालो के विरुद्ध पुलिस ने महामारी एक्ट के तहत एफआईआर ,चालानी एवम नोटिस की कार्यवाही भी इस दौरान कर रही है।जिला प्रशासन के द्वारा भी नगर निगम की एक विशेष टीम व्यापार विहार में कोविड के लिये जारी गाइड लाइन का पालन सुनिश्चित कराने हेतु बनाई गई है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर )उमेश कश्यप के द्वारा शहर के समस्त नगर पुलिस अधीक्षकगण व थाना प्रभारियों के नेतृत्व में एक संयुक्त टीम नगर निगम के साथ रात्रि में व्यापार विहार तथा सुबह 7 से 12 बजे तक संपूर्ण क्षेत्रों की सघन चेकिंग कर गाइड लाइन के नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने हेतु गठित की गई। पुलिस द्वारा व्यापार बिहार, चांटीडीह, शनिचारी बाज़ार, बृहस्पति बाज़ार, अमेरी , सकरी बाज़ार, मंगला, मगरपारा, तेलीपारा, गोलबाज़ार में जा कर व्यापारियों / दुकानदारो को जिला प्रशासन द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुसार उन्हें उसका पालन करने की हिदायत दी गयी एवं नियमों का पालन न करने वाले व्यापारियों / दुकानदारों के विरुद्ध महामारी एक्ट की धारा के अनुसार 20 लोगों पर एफआईआर भी किया गया है तथा 250 से अधिक लोगो पर चालानी कार्रवाई की गई है, 30 दुकान दारों एवं व्यापारियों पर गाइडलाइन के शर्तों का पालन न करने पर उन्हें नोटिस भी थमाया गया है। नोटिस का जवाब ना देने वाले दुकानदारों /व्यापारियों पर दुकान को लॉक डाउन तक सील बंद कराए जाने की भी चेतावनी दी गई ।
जिला प्रशासन,नगर निगम एवं बिलासपुर पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा कोरोना गाइड लाइन का पालन कराने यह अभियान लगातार जारी रहेगा।