बिलासपुर 01 मई 2021। आज शनिचरी बाजार के व्यापारी वर्ग क्षेत्र में किये जा रहे पुलिस की चालानी कार्यवाही के विरुद्ध शिकायत करने विधायक शैलेष पाण्डेय के पास पहुंचे।
शनिचरी बाजार के नाराज व्यापारीयो का कहना है कि जब वो जनता को राशन दे रहे थे तो उस वक़्त उनके दुकान मे भीड हो गयी थी और सोशल डिस्टेंडिंग का पालन नही हो पा रहा था, इस पर कोतवाली पुलिस ने व्यापारीयों के ऊपर चालानी कार्यवाही कर दी। बड़े पैमाने में हुई इस कार्यवाही से नाराज व्यापारीयो ने नाराज होकर कोतवाली पुलिस के विरूद्ध मोर्चा खोल दिया है तथा कोतवाली पुलिस की शिकायत आज विधायक शैलेष पाण्डेय से की है।
व्यापारियों ने कहा कि इसमे उनकी कोई गलती नही थी पब्लिक ही भीड लगा लेती है और कोई व्यवस्था भी नही थी जबकी वो टोकन से कार्य करते है। शनिचरी व्यापारियों ने कोतवाली पुलिस द्वारा किये गए दुर्व्यवहारो की भी शिकायत किया।
विधायक ने किया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक से चर्चा
विधायक ने व्यापारियों की शिकायत पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) उमेश कश्यप से फ़ोन पर चर्चा की तथा बाजारों में उचित व बेहतर व्यवस्था बनाने का निर्देश दिया तथा कहा किसी भी व्यापारियों को इस कोरोना काल मे हताहत न किया जाय, जिससे व्यापारी वर्ग में प्रशासन के विरूद्ध नाराजगी उत्पन्न हो ।
विधायक शैलेष पाण्डेय की जनता से अपील
विधायक शैलेष पाण्डेय ने बिलासपुर की जनता से भी अपील किया है कि वे सभी भी राशन दुकानो से राशन लेते समय भीड न लगाये व कोविड नियमो का पालन करे,पुलिस व प्रशासन के साथ सहयोग करें ताकि हम सभी सुरक्षित रह सकें।
“होम डिलवरी के माध्यम से इन्हें राशन उपलब्ध कराना था दुकानें खोलना तो बिलकुल ही नही है, अब जो नियम है उसका पालन तो कराया ही जायेगा।”