●लॉक डाउन का पालन न करने वालो पर पुलिस ने की कार्यवाही ●250 लोगो का काटा गया चालान ●पुलिस अधीक्षक की निगरानी में चला पूरा अभियान लॉक डाउन का पालन न करने वालो पर पुलिस हुआ सख्त
बिलासपुर 30 अप्रैल2021। पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर अति पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप, रोहित झा के मार्गदर्शन मे जिले के सभी राजपत्रित अधिकारिओ व थाना प्रभारियों द्वारा जिले मे कुल 35 टीम बनाकर शाम 5 बजे से 7 बजे तक सम्पूर्ण बिलासपुर जिले मे लगातार सभी प्रमुख चौक चौराहो पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमे शहर के अग्रसेन चौक, गाँधी चौक, महामाया चौक, मंगला चौक, मानसरोवर चौक,गुरुंनांनक चौक मे सघन अभियान के तहत चेकिंग की गई।
इस अभियान के तहत कुल 250 लोगों पर पुलिस ने कार्यवाही भी किया जिसमे बिना मास्क के 30 प्रकरण, सोशल डिस्टेंसिग के 175 प्रकरण, सार्वजनिक स्थान पर थूकने के 40 कार्यवाही किया गया। जिससे कुल 50,000/- रूपए जुर्माना के रूप मे पुलिस द्वारा वसूल किया गया।
उंक्त सम्पूर्ण कार्यवाही के दौरान यातायात पुलिस ने भी बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, इस सम्पूर्ण कार्यवाही का निरीक्षण स्वयं पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया.पुलिस की इस कार्यवाही मे जिले के SPO को भी शामिल रखा गया था।