● रोटरी क्वींस द्वारा आयोजित वैक्सीनेशन शिविर में 230 लोगों ने लगवाया कोरोना टीका ● लोगों के मन से वैक्सीनेशन का डर व हिचक हुई दूर

Global36garh न्यूज से ललित गोपाल की खबर

बिलासपुर 30 अप्रेल 2021।करोना काल के कठिन समय में रोटरी क्लब ऑफ़ बिलासपुर क्वींस द्वारा नि:शुल्क कोविड-19 टीकाकरण शिविर का तीन दिवसीय आयोजन ,रोटरी भवन सी.एम.डी चौक, बिलासपुर में किया गया।

इस टीकाकरण अभियान में शहर के लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इस शिविर ने यह भी देखा गया कि करोना वेक्सीन को ले कर लोगों के मन में जो डर व हिचक थी वह दूर हो गई है, अब सभी लोग समझने लगे है कि वैक्सीनेसन से ही इस बीमारी से बचा जाना सम्भव है ।

रोटरी क्लब ऑफ़ बिलासपुर क्वींस द्वारा आयोजित टीकाकरण शिविर में 230 लोगों में आकर अपना वैक्सीनेसन कराया। कुछ लोगों ने शिविर में पहली डोस लगवाया तो कुछ लोगों ने दूसरी डोस लगवा कर अपना वैक्सीनेसन कोर्स पूरा किया।

कार्यक्रम का आयोजन रोटरी क्वींस बिलासपुर द्वारा की गई थी इस दौरान क्लब की अध्यक्षा शिल्पी चौधरी, सचिव मनीषा जयसवाल, कोषाध्यक्ष वन्दना सिंह सहित रोटरी क्वींस के पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे।

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close