बिलासपुर 30 अप्रेल 2021।करोना काल के कठिन समय में रोटरी क्लब ऑफ़ बिलासपुर क्वींस द्वारा नि:शुल्क कोविड-19 टीकाकरण शिविर का तीन दिवसीय आयोजन ,रोटरी भवन सी.एम.डी चौक, बिलासपुर में किया गया।
इस टीकाकरण अभियान में शहर के लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इस शिविर ने यह भी देखा गया कि करोना वेक्सीन को ले कर लोगों के मन में जो डर व हिचक थी वह दूर हो गई है, अब सभी लोग समझने लगे है कि वैक्सीनेसन से ही इस बीमारी से बचा जाना सम्भव है ।
रोटरी क्लब ऑफ़ बिलासपुर क्वींस द्वारा आयोजित टीकाकरण शिविर में 230 लोगों में आकर अपना वैक्सीनेसन कराया। कुछ लोगों ने शिविर में पहली डोस लगवाया तो कुछ लोगों ने दूसरी डोस लगवा कर अपना वैक्सीनेसन कोर्स पूरा किया।
कार्यक्रम का आयोजन रोटरी क्वींस बिलासपुर द्वारा की गई थी इस दौरान क्लब की अध्यक्षा शिल्पी चौधरी, सचिव मनीषा जयसवाल, कोषाध्यक्ष वन्दना सिंह सहित रोटरी क्वींस के पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे।