बिलासपुर 26 अप्रैल 2021।करोना महामारी के बढ़ते संक्रमण के बीच रोटरी क्लब ऑफ़ बिलासपुर क्वींस द्वारा रोटरी भवन सी.एम.डी चौक बिलासपुर के प्रांगण में नि:शुल्क कोविड-19 का टीकाकरण किया जायेगा।सोशल मीडिया और दूसरे प्रचार माध्यमो में हो रहे दुष्प्रचार या ग़लत सूचनाओं की वजह से एक बड़ा तबका टीकाकरण के लिए आगे नही आ रहा है । रोटरी क्लब ऑफ़ बिलासपुर क्वीस द्वारा टीकाकरण को लेकर लोगों के मन में जो भय या हिचकिचाहट है उसे दूर करने के लिए इस अभियान का आयोजन किया गया है।
रोटरी क्वींस द्वारा आयोजित टीकाकरण अभियान दिनांक 27 अप्रैल, दिन मंगलवार से दिनांक 30 अप्रैल, दिन शुक्रवार तक , सुबह 10:00 बजें से शाम 5:00 बजें तक 45 वर्ष से ज्यादा आयु के लोगों को किया जायेगा।
टीकाकरण के लिए आधार कार्ड का होना आवश्यक होगा,इसके अलावा अगर पहला डोज लगे 42 दिन हो चुके है तो आप दूसरा डोज़ लगवा सकते है। 01 मई से गाइड लाइन आते ही 18+वर्ष की आयु के लोगों का रेजिस्ट्रेशन शुरू किया जायेगा।
उंक्त टीकाकरण अभियान जिला प्रशासन एवं जिला चिकित्सक विभाग की टीम के सहयोग से किया जा रहा है।
कोरोना के इस संक्रमण काल मे रोटरी क्वींस की टीम के द्वारा टीकाकरण के अलावा, ऑक्सिजन सिलेण्डर, दवाइयाँ, प्लाज़्मा, भोजन आदि सहित हर संभव मद्दत कोरोना मरीजो के लिए की जा रही है।
कोरोना संक्रमण से जरूरतमंद लोगों को मद्दत पहुचने के इस अभियान में संस्था की अध्यक्ष- शिल्पी चौधरी, सचिव -मनीषा जयसवाल, कोषाध्यक्ष- अध्यक्ष वन्दना सिंह एवं उनकी टीम लगातार जुटी हुई है ।