बिलासपुर 25 अप्रैल 2021। रोटरी क्लब ऑफ बिलासपुर क्राउन का विगत दिनों गठन किया गया। इस क्लब के स्पॉन्सर रोटरी बिलासपुर मेन क्लब है, जो कि एक पुराना व प्रतिष्ठित क्लब मन जाता रहा है। रोटरी बिलासपुर में क्लब के पूर्व अध्यक्ष राकेश कुमार सक्सेना रोटरी क्राउन क्लब के विशेष सलाहकार बनाये गए है वंही क्लब के अनिल नायक असिस्टेंट गवर्नर बनाये गये।
प्रेसीडेंट- श्रीमति पिंकी मनीष अग्रवाल
इस क्लब की चार्टर अध्यक्ष पिंकी मनीष अग्रवाल, चार्टर सचिव एकता विरवानी , चार्टर कोषाध्यक्ष रितिका खेत्रपाल को नियुक्त किया गया है। असिस्टेंट गवर्नर पायल लाठ इस क्लब की फाउंडर व पब्लिक रिलेशन के पद पर होंगी ,वंही फाउंडेशन चेयर पर्सन के रूप में ज्योति अग्रवाल का चयन किया गया है।
असिस्टेंट गवर्नर – श्रीमति पायल लाठ
असिस्टेंट गवर्नर पायल लाठ का कहना है कि रोटरी क्राउन की यह टीम पूरी निष्ठा के साथ समाज के प्रति समर्पित होकर लगातार समाज के जरूरत मंद व उपेक्षित लोगो की सेवा व मद्दत करती आ रही है और आगे भी इसी तरह करती रहेगी। इस कोविड संक्रमण काल मे हमारी संस्था द्वारा लगातार कोविड मरीजो को हर संभव मद्दत पहुँचाई जा रही है। जिसमे हमने प्लाज़्मा डोनेट करा कर गंभीर मरीजो को मद्दत पहुचा रहे है, इसी तरह जरूरतमंद मरीजो के लिए ऑक्सीजन उपलब्ध कराने का भी कार्य हमारे क्लब के द्वारा किया जा रहा है एवं हर वह संभव प्रयास हमारे क्लब के द्वारा किया जा रहा है जिससे कोविड मरीजो को इलाज में राहत मिल सके।
इसी तरह क्लब की अध्यक्षा पिंकी मनीष अग्रवाल ने बताया कि हमारी टीम में 30 मेंबर की है, जिसे “सुपर- 30” टीम भी कहा जा सकता हैं । हम सभी के द्वारा मिलकर समाज के हितों के लिए कार्य किया जा रहा है। इस कोविड महामारी में हमारे द्वारा गम्भीर कोविड मरीजो को प्लाज़्मा डोनेट कराकर लगातार कोविड मरीजो को मद्दत पहुँचाई जा रही है। हमारी कोशिश है कि हम हर जरूरतमंद लोगो को अधिक से अधिक मद्दत पहुँचा सके।
क्लब के अन्य चार्टर मेंबर्स में शब्द लाठ,अमर चौधरी, विनती अग्रवाल ,सुधा शर्मा ,सिमरन कौर, अंकिता सनाद, निकिता सिंघल ,करिश्मा सिसोदिया ,अंजू सुल्तानिया, नीरू बिस्त ,खुशबू बुधिया ,दिव्या गुप्ता ,प्रिया दुआ ,जगमीत कौर, ट्विंकल अग्रवाल,संजना अग्रवाल, दीपा अग्रवाल , सुचिता त्रिवेदी ,मोनिका अग्रवाल, डॉ0 सिरीक्षा मंडाली, अमृति अग्रवाल ,सुदीक्षा सखूजा, पिंकी सिंघानिया, पूजा तिवारी ,मीना केडिया आदि हैं।
रोटरी बिलासपुर क्राउन इस कोरोना संक्रमण काल मे कोरोना के गम्भीर व जरूरतमंद मरीजो को प्लाज्मा डोनेट व ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराने जैसे महत्वपूर्ण कार्यो के साथ अपने इस क्लब की शुरुआत करने जा रही है।