वीडियो -नवनिर्मित थाने के उद्घाटन कार्यक्रम में ये क्या कह गए विधायक शैलेष पाण्डेय की गृहमंत्री को रोकना पड़ा, पढ़िए पूरी खबर –

Global36garh न्यूज से ललित गोपाल की खबर

बिलासपुर 10 नवम्बर 2020।सोमवार को शहर के पुलिस थाना सरकंडा और तारबाहर के नवनिर्मित थाने के वर्चुअल उद्घाटन का कार्यक्रम रखा गया था। इस अवसर पर अतिथि के रूप में पुलिस विभाग के आला अधिकारियों सहित शहर विधायक शैलेश पांडेय को आमंत्रित किया गया था।

 

  जंहा विधायक शैलेश पाण्डेय मंच पर बोलते हुए पुलिस विभाग की कार्यशैली पर जम कर बरसे । वे बोलते बोलते इतने तैश में आ गए कि जिसे सुनकर पुलिस विभाग के अधिकारी भी हक्के बक्के रह गये। अंतत गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू को बिधायक पाण्डेय को टोकते हुए बोलने से रोकना पड़ा ।

     दरअसल सोमवार को तारबाहर व सरकंडा थाने की नवनिर्मित भवन का उद्घाटन कार्यक्रम में विधायक शैलेश पाण्डेय को बतौर अतिथि आमंत्रित किया गया था व प्रदेश सरकार के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू के द्वारा वर्चुअल माध्यम से उद्धघाटन का कार्यक्रम रखा गया था। जंहा विधायक शैलेष पाण्डेय को बोलने के लिए आमंत्रित किया गया उन्होंने सर्वप्रथम गृहमंत्री का आभार प्रकट करते हुए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया। इसके बाद विधायक पांडेय ने पुलिस की कार्यशैली पर सीधा हमला बोलते हुए उसके उपर बरस पड़े। जिसे सुनकर विभाग के अधिकारी सहित उपस्थित लोग हक्के बक्के रह गये।

     उन्होंने कहा कि कभी इस थाने में मेरे खिलाफ एफआईआर लिखी गई थी, आज उसी थाने के बाहर आप मेरा नाम लिख रहे हैं। इतना कहने के बाद पुलिस की कार्यशैली पर उन्होंने कई सवाल दागते चले गए। उन्होंने कहा कि त्यौहार का मौसम है और आए दिन शहर में रोजाना जाम लग रहा है। जिससे आने जाने वाले लोगों को खासी परेशानी हो रही है,वहीं ट्रैफिक पुलिस द्वारा व्यवस्था की आड़ में वसूली की जा रही हैं। कहीं भी गाड़ी पार्किंग करने 2 मिनट रुक जाने पर ट्रैफिक पुलिस द्वारा सीधे- सीधे चालान काट दिया जा रहा है और गाड़ियों में पर्ची चस्पा कर रही है। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा क्यों ना रेट लिस्ट चस्पा कर दी जाए । इस काम के लिए इतना ,उस काम के लिए उतना पैसा । विधायक शैलेश पांडेय यंही नही रुके उन्होंने कई मामलों का जिक्र भी अपने भाषण में किया और पुलिसिंग व्यवस्था पर कई सवाल दागे ।

विधायक ने कहा कि आज भी शहर में कई हुक्का बार चल रहे हैं। जिन पर पुलिस की कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। पुलिस सिर्फ वसूली पर ध्यान दें रही है। इस तरह पुलिस के कार्यशैली के खिलाफ बोलते हुए विधायक शैलेश पांडेय तैश में आ गए और वे अपनी वाणी पर काबू नहीं रख सके। आखिरकार गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू को विधायक को टोकते हुए रोकना पड़ा। और कहना पड़ा कि आप अपनी भावनाओं को काबू में रखें व आपकी जो भी शिकायत है लिखित में दें जिसकी जांच करवाई जाएगी।

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close