बिलासपुर 23 अप्रेल 2021। गंभीर कोविड मरीजो के लिए प्लाज़्मा थेरपी राम बाण साबित हो रहा है 80 प्रतिशत लंग्स इन्फेक्शन वाले मरीजो को भी प्लाज़्मा थेरपी ने नया जीवन दान मिला है। ठीक हुए मरीजो के परिवार वालो ने बताई अपनीं आप बीती –
इंजी0टी आर मेश्राम, उम्र 55 वर्ष निवासी- भिलाई
भिलाई की डॉ नूपुर ने बताया कि उनके पापा टी.आर मेश्राम जिनकी उम्र 55 वर्ष है जिनकी तबियत कोविड से बहुत खराब हो रही थी उन्हें रायपुर के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था लेकिन उनके लंग्स में 80 प्रतिशत इन्फेक्शन से डेमेज हो गया था, ऑक्सीजन लेवल में लगातार गिरावट आ रही थी। वे खाना खाना भी बंद के दिये थे। उनकी पुत्री डॉ नूपुर प्लाज़्मा थैरपी के बारे में कंही से सुनी हुई थी जिसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से प्लाजा के लिए हेल्पिंग हैंड के अध्यक्ष अंकित अग्रवाल से संपर्के किया, जिनके माध्यम से उन्हें 2 यूनिट प्लाज़्मा उपलब्ध हुई। एक यूनिट प्लाज़्मा वे स्वयं से अरेंज की। प्लाज़्मा लगने के बाद लगातार उनके पापा की हालात में सुधार होता गया और आज वे पूर्ण स्वस्थ हो चुके है।
इसी तरह कुरूद ब्लाक के ग्राम सिर्री के 22 वर्षीय युवक नंदकिशोर साहू की मां ने बताया कि उनका लड़का कोविड पोसिटिव था जिसकी ज्यादा तबियत खराब होने से उन्हें मेकाहारा हॉस्पिटल, रायपुर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था लेकिन अचानक इलाज के दौरान ही दूसरे दिन उसकी हालत बेहद खराब हो गई तब उसे रायपुर के ही एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जंहा जांच में पता चला कि 80 प्रतिशत लंग्स में इंफेक्शन है। हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने उन्हें प्लाज़्मा थेरेपी की सलाह दी व उनका संपर्क अंकित अग्रवाल से कराया गया। जिनके सहयोग से उन्हें 3 यूनिट प्लाज़्मा उपलब्ध हुई और प्लाज़्मा लगने के बाद लगातार उनकी तबियत में सुधार होता गया और आज वह पूर्णतः स्वास्थ्य होकर घर लौट चुका है।
इसी तरह रायपुर के व्यापारी अशोक अग्रवाल जिनकी उम्र 61 वर्ष है ,कोविड पोसेटिव होने के बाद लगातार उनकी तबियत बिगड़ती गई और उनका ऑक्सीजन लेवल गिर कर 75-80 पहुच गया था जंहा से उनका लेवल आगे बढ़ नही पा रहा था घर वालो को चिंता होने लगी थी। तभी हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने प्लाज़्मा थेरपी की सलाह दी । तब घर वालों ने हेल्पिंग हैंड्स ग्रुप के अध्यक्ष अंकित अग्रवाल से सम्पर्क किया जिनके सहयोग से उनको प्लाज़्मा उपलब्ध हुई और आज प्लाजा थेरपी के माध्यम से वे पूर्ण स्वस्थ हो चुके है।
हैल्पिंग हैंड्स क्लब के अध्यक्ष अंकित अग्रवाल व उनकी टीम के द्वारा प्लाज़्मा डोनेट करने व उपलब्ध कराने का यह कार्य पिछले एक वर्ष से किया जा रहा है ,अभी तक इनके द्वारा 1000 से भी अधिक कोविड मरीजो को ये प्लाज़्मा डोनेट करा चुके है। इस कार्य मे उनके साथ राजेश लोइयां, ज्योति अग्रवाल,प्रिया अनुराग गोयल, शिवम अग्रवाल, पिंकी मनीष अग्रवाल, राज आदित्य, पायल लाठ आदि विभिन्न एनजीओ व सामाजिक संगठनों के प्रमुख जुड़ कर पूरे छत्तीसगढ़ में यह कार्य कर रहे है।