●कोरोना गाइड लाइन का पालन कराने बिलासपुर पुलिस ने छेड़ा व्यापक अभियान ●बिना मास्क के 25, सोशल डिस्टेंसिंग के 162 एवं सार्वजनिक स्थान पर थूकने के 32 प्रकरण बनाये ●पुलिस ने लोगो से करीब 47000 रूपए जुर्माना के रूप मे वसूले
बिलासपुर 23 अप्रैल 2021।पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर अति पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप के मार्गदर्शन मे शहर मे सभी राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों एवं ट्रैफिक पुलिस द्वारा मिलकर पूरे शहर के लिए 07 टीमे बनाई गई थी। जो कि शाम 04 बजे से रात 07 बजे तक लगातार शहर के सभी प्रमुख चौक चौराहो पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया । इस दौरान कोरोना गाइडलाइन का पालन नही करने वालो पर पुलिस द्वारा चलानी कार्यवाही की है।
शहर के प्रमुख चौक अग्रसेन चौक, गाँधी चौक, महामाया चौक, मंगला चौक, गुरुंनांनक चौक आदि स्थानों मे इस अभियान के तहत कुल 220 चलानी कार्यवाही किया गया। जिसमे बिना मास्क के 25 प्रकरण, सोशल डिस्टेंसिंग 162 प्रकरण, सार्वजनिक स्थान पे थूकने पर 32 कार्यवाही किया गया। जिसके तहत लगभग 47,000/- रूपए जुर्माना के रूप मे पुलिस ने लोगो से वसूल किया ।
इस पूरे कार्यवाही के दौरान बिलासपुर जिले के पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल स्वयं भी मौजूद रहे।