बिलासपुर 21 अप्रैल 2021।इस कोरोना महामारी की त्रासदी से जंहा लोग जीवन मृत्यु के बीच झूल रहे है, वंही कुछ लोग इसे एक अवसर के रूप में देख रहे है।
इसका एक प्रत्यक्ष उदाहरण शहर के लिंक रोड स्थित मान्य डायग्नोस्टिक सेंटर का है। जंहा आज दूसरे स्ट्रेन का वायरस RT-PCR में भी पकड़ में नही आ पा रही है, इस लिए कुछ लोगों को डॉक्टरों द्वारा सिटी स्कैन कराने की सलाह दिया जा रहा है। इसलिए मरीजो की सुविधाओ के लिए छत्तीसगढ़ शासन ने सिटी स्कैन की दर निर्धारित किया हुआ है इसके बावजूद लिंक रोड स्थित,मान्य डायग्नोस्टिक सेंटर के द्वारा निर्धारित दर से अधिक राशि मरीजो से वसूल किया जा रहा था। सेंटर द्वारा शासन द्वारा निर्धारित दर 2300 की जगह 4600 रुपये मरीजो से वसूल किया जा रहा था। जिसकी शिकायत लोगो ने कलेक्टर डॉ सारांस मित्तर से की थी। कलेक्टर के निर्देश पर सीएचएमओ डॉ0 प्रमोद महाजन द्वारा आज 04 सदस्यों की टीम भेज कर उंक्त मामले की जांच कराई गई ।
उक्त जांच टीम ने की गई शिकायत को संही पाये जाने पर आगामी आदेश तक मान्य डायग्नोस्टिक सेंटर के सिटी स्कैन को बंद करा दिया है, तथा शासन के द्वारा निर्धारण दर से अधिक वसूले गये अतरिक्त राशि को मरीजो के परिजनो को वापस कराया है। जांच के दौरान सेंटर के द्वारा जांच टीम को तर्क दिया जा रहा था कि हम उच्च क्वालटी का सिटी स्कैन करते है जिसमे ज्यादा खर्च आती है इसलिए हमारी दरे अन्य सेंटरो से कुछ ज्यादा रखा गया है लेकिन जांच अधिकारियों ने उनकी इन खोखली बातों को एक सिरे से नकार दिया।
सीएमएचओ ऑफिस द्वारा भेजी गई उंक्त जांच टीम में डॉ अनिल श्रीवास्तव, डॉ मनीष श्रीवास्तव, प्रवीण शर्मा, विजय सिंह आदि अधिकारी मौजूद रहे।