दिल्ली 20 अप्रैल 2021।हमे देश को लॉक डाउन से बचाना है, राज्य सरकारे भी लॉक डाउन को अंतिम विकल्प माने उंक्त बातें आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने देश के नाम अपने संदेश में कही।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना की दूसरी लहर तूफान बनकर आया है,मरीजो में ऑक्सीजन डिमांड्स तेजी से बढ़ गई है, सरकार द्वारा हर जरूरतमंदों को ऑक्सीजन पहुँचने का काम किया जा रहा है, दवाई कंपनियों से हर तरह की मदद ली जा रही है, हमारे देश की फार्मा कंपनीयां बहुत मजबूत है। दुनिया की सबसे सस्ती वैक्सीन हमारे पास है। देश में एक विशाल कोविड सेंटर बनाया जा रहा हैं । भारत में सबसे लंबी टीकाकरण अभियान चलाया गया जिसके तहत वैक्सीन की 12 करोड डोज़ लोगो को लगाया गया है। 1 मई के बाद से 18 से ऊपर सभी लोगों का वैक्सीनेशन किया जाएगा। जो पहले की तरह यह वैक्सीन मुफ्त मिलेगी। हम सब का प्रयास लोगों का जीवन बचाने का है। हमारे पास बड़ी मात्रा में पीपीई कीट,बड़ा लैब है व टेस्टिंग की सुविधाओं को और अधिक बढ़ाया जा रहा है। कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई को बहुत धैर्य के साथ देशवासियों ने लड़ा है ,इस लड़ाई में सामाजिक संस्थाएं भी हमारे साथ जुड़कर सेवा दे रहे हैं ,देशवासियों से अपील है कि अधिक से अधिक लोग सामने आकर लोगों का सहयोग करें। हमारे युवा साथी मोहल्ले में अनुशासन कमेटियां बनाकर कोविड-19 के नियमो का पालन कराए। जिससे देश में लॉक डाउन की जरूरत नहीं पड़ेगी। बिना काम, बिना कारण घर के बाहर ना निकले । हम अपनी अर्थव्यवस्था की सेहत का ख्याल रखेंगे… वह लोगों की सेहत भी सुधरेंगे। दवाई भी.. कढ़ाई भी..इस मंत्र को ना भूले वैक्सीन के बाद भी इस जीत के लिए अनुशासन बहुत जरूरी है। आज जो परिस्थितियां हैं उसे बदलने में यह देश कोई कसर नहीं छोड़ेगा।