●घातक हथियारों से गंभीर आपराधिक वारदातों को अंजाम देने से पहले आरोपियो को तोरवा पुलिस ने किया गिरफ्तार ●तीन आरोपियों से गुप्ती, तलवार, टंगियां किया गया बरामद
बिलासपुर 30 मार्च 2021।होली की रात घातक हथियारों से हमला जैसी गंभीर अपराध को अंजाम देने की नीयत से कुछ लोग घातक हथियार लेकर जा रहे थे कि मुखबिर से तोरवा पुलिस की इसकी सुचना मिली। तोरवा पुलिस ने उंक्त सूचना पर तत्काल घेराबन्दी कर अरोपियो को घातक हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है।
बिलासपुर पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर होली पर्व को देखते हुए सभी थानों के पुलिस द्वारा लगातार सघन पेट्रोलिंग किया जा रहा था। तोरवा क्षेत्र में भी इसके लिए थाना प्रभारी परिवेश तिवारी द्वारा तीन पेट्रोलिंग पार्टी क्षेत्र मे तैनात किया गया था। इसी दौरान 29 मार्च की रात महमंद के गुड़ी चौक में देहात क्षेत्र क़ी पेट्रोलिंग पार्टी उनि रमेश शर्मा, सउनि दादुरैया ठाकुर को सूचना मिली की छोटी सी बात की लड़ाई को लेकर गांव मे कुछ लड़के रंजिश रखकर हथियार रखे हैं तथा कोई बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में है ।
जिसकी सूचना पर तोरवा पुलिस ने तात्काळ रेड की कार्यवाही कर अरोपियो से पास से दो पहिया वाहन में तलवार, गुफ़्ती, टांगया जैसे घातक हथियार बरामद किया तथा सभी आरोपियों को थाने ला कर 25 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियो के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है।इस तरह तोरवा पुलिस की सजगता से होली त्यौहार जैसे पर्व पर एक गंभीर अपराधिक घटना घटित होने से बच गया तथा क्षेत्र में शांति बनी रही।
आरोपीगण-
1/ नागेश्वर सींग सोनवानी ,पिता-राधेलाल ,उम्र-23 साल ,निवास-महमंद,बिलासपुर (छ ग)
2/ दो अन्य नाबालिक