●सिविल लाइन थाना के द्वारा मोटर सायकल चोर गिरोह का किया गया पर्दाफ़ाश ●तीन अरोपियों से 04 नग स्कूटी, 05 मोटर साइकिल सहित 05 लाख का सामान किया गया जप्त ● 01 खरीददार को भी किया गया गिरफ्तार
बिलासपुर 27 मार्च 2021। लंबे समय से शहर की अलग अलग स्थानों से मोटर साइकिल चोरी की घटनाएं हो रही थी। जिसे संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल जी के द्वारा सभी थाने को निर्देशित किया गया था कि उंक्त घटनाओं पर तात्काळ अंकुश लगाकर ,आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करे। इन्हें आदेश का पालन करते हुए सिविल लाइन थाने ने अरोपियो की पतासाजी के लिए मुख़बिर लगाया हुआ था जिससे सूचना मिली कि असलम खान जो कि पुराने मोटर साइकल की चोरी के प्रकरण में पकड़ा जा चुका है,अपने साथी ललित साहू व लवकुश तिवारी के साथ चोरी की एक होंडा स्कूटी में इमलीपारा में घूम रहा है। उंक्त सूचना पर सिविल थाना प्रभारी सनिप रात्रे अपनी टीम के साथ मौके पर रेड की कार्यवाहीं कर घेराबंदी की व आरोपी असलम खान ,ललित साहू व लवकुश तिवारी को पकड़ा व मौके से आरोपियो के कब्जे से एक स्कूटी जप्त की।
आरोपी को थाने ले जा कर जब पूछताछ किया गया तो पूछताछ में उन्होंने व्यापार विहार से एक हीरो होंडा साइन,अग्रसेन चौक से एक गोल्डन कलर की एक्टिवा, व्रहस्पति बाजार से एक पल्सर मोटर साइकिल ,कलेक्टर परिसर से एक टीवीएस अपाची मोटर साइकिल, नेहरू चौक से सीडी डीलक्स मोटर साइकिल, राजीव प्लाजा से पल्सर मोटर साइकिल, व्रहस्पति बाजार से 2 स्कूटी चोरी करना काबुल किया। जिसे पुलिस ने आरोपियो के कब्जे से जप्त किया है। आरोपी असलम व ललित द्वारा चोरी की स्कूटी से इंजन निकाल कर अपनी स्कूटी में लगाकर चलाया जा रहा था जिसे भी जप्त किया गया है। साथ ही गाड़ियों के खरीददार देव कुमार राजपूत को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
इन अरोपियो से लगभग 05 लाख कीमत की 04 स्कूटी, 05 मोटर साइकिल एवं 02 स्कूटी की चेचिस इंजन एवं अन्य सामान जप्त की गई है। इन सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया है।
उंक्त कार्यवाही में सिविल लाइन थाना प्रभारी सनिप रात्रे,मनोज पटेल,योगेश गुप्ता,जितेश सिंह, दीपक तिवारी, जगदीश राठौर,सरफराज खान,जय साहू,विनोद यादव,संजीत जांगड़े,जितेंद्र ठाकुर,देवेश दुबे,मनोज बघेल,अविनाश पाण्डेय आदि पुलिस कर्मियों की सराहनीय भूमिका रही।