बिलासपुर 27 मार्च 2021।शहर विधायक शैलेष पाण्डेय ने आज नगरवासियों को होली की हार्दिक शुभकामनाएं दी है। साथ उन्होंने एक वीडियो मैसेज जारी करते हुए जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण पर अपनी चिंता जाहिर करते हुए इससे बचने की जनता से मार्मिक अपील भी की है।
उन्होंने अपने वीडियो संदेश में कहा कि…..
नमस्कार.!! बिलासपुर के सभी साथियों को..बिलासपुर के सभी सम्माननीय बुजुर्गों को.. सम्माननीय माताओं को..सम्माननीय बहनों को…मेरे युवा साथियों को एवं प्यारे प्यारे बच्चो को होली की बहुत बहुत बधाई व हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं की होली का यह त्यौहार हमारे छत्तीसगढ़ में..हमारे बिलासपुर में.. सभी के लिए खुशहाली लेकर आये..सुख,शांति ले कर आये.. और एक अच्छा स्वास्थ्य ले कर आये… मैं इस अवसर पर दो बातें साझा करना चाहता हूं कि इस वक्त कोरोना की महामारी में बहुत संक्रमण बढ़ चुका है और यह संक्रमण लगभग 2500-2600 प्रतिदिन प्रदेश में बढ़ रहा है और हमारे बिलासपुर में भी यह संक्रमण लगभग 125 तक पहुंच गया है प्रतिदिन । लगातार खतरा बढ़ता जा रहा है सरकार अपना काम कर रही है.. सरकार ने अस्पताल बनाया..सरकार ने वेंटीलेटर दिए… सरकार ने अस्पतालों में सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई… वैक्सीनेशन का काम भी सरकार बहुत अच्छे से कर रही है…निजी तौर पर बहुत सारे काम किए जा रहे हैं अस्पतालों में । आज हमारे पास अनुभव है..कोरोना से लड़ाई लड़ने का.. हम सब जानते हैं कि हमें क्या करना है..!!सोशल डिस्टेंसिंग.. मास्क पहनना.. ये हमारी जरूरत हैं। और हम इन बातों को बहुत अच्छे से जानते हैं लेकिन अभी खतरा बहुत बढ़ गया है..बाजारों में भीड़ बहुत है..कार्यक्रमों में भी भीड़ ज्यादा बढ़ गई ह.. हमें इससे बचने की जरूरत है और अगर हम इससे नहीं बचेंगे तो फिर हम संक्रमित हो सकते हैं। इसलिए हम सभी को अपने घर के बच्चों को..अपने घर के बुजुर्गों का.. विशेष रुप से माताओं का.. बहुत ध्यान रखना है, और सभी का ध्यान रखना चाहिए। और इसमें ज्यादा भीड़ भाड़ वाले इलाकों में बिल्कुल भी ना जाए सार्वजनिक कार्यक्रमों से इस वक्त दूरी बनाए रखें और अपने घर में ही रहें सुरक्षित रहें, स्वस्थ रहें।