बिलासपुर 27 मार्च 2021।कोरोना की वजह से काफी लंबे समय से लोगों का त्यौहार फीकी पढ़ी हुई थी । लोग घरों में रहकर ही अपने त्योहारों का आनंद ले पा रहे थे लेकिन कोरोना की रफ्तार धीमी होने व कोरोना की वैक्सीन के आने से अब लोगों में अपने त्योहारों को लेकर बड़ा ही उत्साह देखा जा रहा है।
हिन्दू धर्म का बहुत ही महत्वपूर्ण त्योहार होली 29 मार्च को खेली जायेगी। 28 मार्च की रात होलिका दहन व 29 मार्च को रंग खेल जायेगा। जिसे लेकर लोगो मे उत्साह देखा जा रहा है। पूरा बाजार भी रंग बिरंगे गुलाल, पिचकारी व मुखोटे से आज सजा पड़ा हुआ है, बहुत समय बाद त्यौहारो को लेकर बाजार में ऐसी रौनक दिखाई दे रही है,साथ ही लोगो मे त्यौहार को ले कर बड़ा ही उत्साह देखा जा रहा है।
होली त्यौहार की तारीखें जैसे जैसे नजदीक आ रही है बाजार में होली त्यौहार को लेकर हलचल तेज हो गई है। इस कोरोना काल मे भी लोगो में होली त्यौहार को लेकर उत्साह में कोई कमी नही दिखाई दे रहा है। लोग बड़े ही उत्साह के साथ बाजार में त्यौहारो की खरीदी कर रहे है। पूरा बाजार होली के रंग में रंग हुआ दिखाई दे रहा है। शनिचरी व गोलबाजार में रंग बिरंगे गुलाल, पिचकारियाँ व अनेक प्रकार के फनी मुखोटों से सजा पड़ा है। बड़े, बूढ़े व बच्चे सभी वर्ग के लोगो मे त्यौहारो को लेकर बड़ा ही उत्साह दिखाई दे रहा है। बाजार में भी पहले के मुकाबले इस वर्ष ज्यादा रौनक़ दिखाई दे रही है।