
टेमरूगांव को मिलेगी पुल-पुलिया की सौगात, कलेक्टर ने अधिकारियों को प्रस्ताव तैयार करने के दिये निर्देश
नारायणपुर, 20 फरवरी 2022 l इस दौरान कलेक्टर श्री ऋतुराज रघुवंशी ने टेमरूगांव का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गांव के विकास हेतु गांव के लोगों से उनकी राय ली। इस दौरान ग्रामीणों ने कलेक्टर को मुख्य रूप से गांव तक पहुंचने हेतु सड़क एवं पुलिया निर्माण की मांग की, जिस पर कलेक्टर ने शीघ्र ही प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। इसके अलावा ग्रामीणों ने गांव में पेयजल, बिंजली, हैंडपंप, आंगनबाड़ी, स्टापडेम, स्कूल मैदान समतलीकरण सहित अन्य निर्माण कार्यों की मांग की। जिस पर कलेक्टर ने शीघ्र कार्यवाही करने का भरोसा दिलाया।
Live Cricket
Live Share Market