●बेसहारा कुत्तों की देखभाल करने वाले एनजीओ को मिला महापौर का सहारा ● उनके एनजीओं को महापौर देंगे 5000 वर्गफीट जमीन ●महापौर की अध्यक्षता में मेयर इन काउंसिल में 28 प्रस्ताव हुए पास

Global36garh न्यूज से ललित गोपाल की खबर

बिलासपुर 26 मार्च 2021।एमआइसी (मेयर इन काउंसिल) की बैठक विकास भवन के दृष्टि सभा कक्ष में महापौर रामशरण यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में कुल 28 प्रस्तावों को पारित किया गया है। जिसमें शहर में बढ़ रहें बेसहारा कुत्तों के लिए एनजीओं को 5000 स्कवेयर फीट जमीन देने का प्रस्ताव पास किया गया।

एनजीओं उस जगह में रख कर देखभाल कर सके। इसके साथ ही समाजिक सुरक्षा, वृद्धा पेंशन व वाटर हार्वेस्टींग का प्रस्ताव पास किया गया।

शहर में इन दिनों कुत्तों की संख्सा दिनों दिन बढ़ते जा रही है। आए दिन वाहनों से दुर्घटनाएं भी हो रही है। इसके साथ कुत्ते काटने की घटनाएं भी बढ़ गई है। ऐसे में एक एनजीओं द्बारा शहर के बेसहारा कुत्तो को सहारा देने के लिए जमीन की मांग की थी। जहां शहर के सड़को में घुमने वाले कुत्तों को पकड़ कर उस जगहा में रखा जा सकें।

शुक्रवार की शाम 4 बजे विकास भवन के दृष्टि सभा में हुए मेयर इन काउंसिल में इसके लिए प्रस्ताव रखा गया। जिसमें एनजीओं को 5000 स्कवेयर फीट जमीन देने का प्रस्ताव पारित किया गया। इसके साथ ही एमआईसी में प्रस्ताव रखा गया कि बच्चों और बुजुर्गों के लिए शासन कई योजना चला रही है। लेकि न इसके साथ युवा वर्ग पर भी विश्ोष ध्यान दिया जाना आवश्यक है। ऐसे में प्रस्ताव रखा गया कि शहर में ख्ोल के लिए नगर निगम द्बारा विश्ोष ध्यान दिया जाएग। जिसके लिए महापौर गोल्ड हॉकी और फुटबॉल कप की बजट को 15 लाख से बढ़ाकर 50 लाख कर दिया जाए जिससे शहर के युवा वर्ग में खेल कुद के प्रति रूचि बढ़ेगी। इसके तरह कुल 28 प्रस्ताव को हरी झंडी दी गई।

बैठक में सभापति शेख नजीरुद्दीन, नगर निगम आयुक्त अजय कुमार त्रिपाठी, एमआईसी सदस्य राजेश शुक्ला, अजय यादव, सीताराम जायसवाल,भरत कश्यप, संध्या तिवारी, पुष्पेंद्र साहू, बंजरंग बंजारे, सुनीता नामदेव गोयल, परदेशी राज, मनीष गढ़ेवाल, चीफ इंजीनियर सुधीर गुप्ता, अधीक्षण अभियांता द्बय जीएस ताम्रकार व निलोत्पल तिवारी, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओंकार शर्मा सभी जोन कमीश्नर, रेणुका पिग्ले उपस्थित रहे।

*जोन कमीश्नर को निर्देश चखना सेंटर वालो को दे नोटिस*

शहर को स्वच्छ बनाने में सबसे बड़ा रोड़ा शराब दूकानों के आस-पास संचालित चखना सेंटर है। वर्तमान में शहर को 10 लाख से निचे की आबादी में रहने योग शहर की सूची में 7 स्थान मिला है। इसे और बेहत करने के लिए सफाई पर ध्यान दिया जा रहा है। लेकिन चखना सेंटरों के आस- पास डिस्पोजल, पानी पाऊच और चिप्स, बिस्कूट के पॉलिथिन बिखरे रहने है। जिससे आस-पास की नालियां जाम हो रही है। साथ ही क्ष्ोत्र में गंदगी पसरी रहती है। ऐसे में रैंकिग घटने की आशंका है। एमआईसी में सभी जोन कमीशनर को निर्देश दिया गया कि निगम के स्वास्थ्य विभाग के साथ मिल कर प्रत्येक जोन में कितने चखना सेंटर संचालित हैं उसकी सूची बनाएं और निरीक्षण कर गंदगी पाए जाने पर उन्हें नोटिस जारी किया जाए।

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close