राजीव गांधी किसान न्याय योजना की राशि मिलने से त्यौहारों में होगी रौनक : किसान

Global36garh न्यूज से ललित गोपाल की खबर

बिलासपुर 23 मार्च 2021।जनसंपर्क विभाग द्वारा बिल्हा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत हरदीकला हाट बाजार में सूचना शिविर सह फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।

इस दौरान प्रचार सामग्री का भी वितरण किया गया। ग्रामीणों ने कहा कि शिविर के माध्यम से सभी योजनाओं की जानकारी एक जगह पर आसानी से मिल गई।
सूचना शिविर में आए श्री सुरेन्द्र रजक ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा राजीव गांधी किसान न्याय योजना की चैथी किश्त भी जारी कर दी गई है, जिससे हम होली त्यौहार अच्छे से मना पायेंगे।

श्री राजकुमार कौशिक ने कहा कि गोधन न्याय योजना से ग्रामीणों की आर्थिक स्थिति अच्छी हो गई है। हमने कभी नहीं सोचा था कि गोबर से धन की भी प्राप्ति होगी। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा गोधन न्याय योजना की किश्त पशुपालकों के खाते में अंतरित की गई है। यह योजना हमारी अजीविका का साधन बन गई है। श्री रोहित कुमार ने कहा कि फोटो प्रदर्शनी के माध्यम से राज्य में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी मिली है। उन्होंने आगे भी ऐसे ही सूचना शिविर आयोजित करने की सलाह दी। सरकार द्वारा किसानों के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही है। राजीव गांधी न्याय योजना से किसानों के जीवन में बदलाव आया है। श्री दीनू साहू ने कहा कि उन्हें खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना की जानकारी नहीं थी, इस सूचना शिविर के माध्यम से योजना की जानकारी मिली। वे कहते हैं कि अब योजना के तहत् अपना एवं अपने परिवार के सदस्यों का उपचार करा पायेंगे।

उल्लेखनीय है कि 24 मार्च को बिल्हा विकासखण्ड के ग्राम पचंायत नगोई में, 25 मार्च को विकासखंड तखतपुर के ग्राम पंचायत लमेर में एवं 26 मार्च में को विकासखण्ड मस्तूरी में आयोजित हाट बाजार में सूचना शिविर सह छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा।

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close