बिलासपुर 19 मार्च 2021। रोटरी क्लब ऑफ बिलासपुर क्वींज़ द्वारा लड़कियों में अपने स्वास्थ्य व सुरक्षा को लेकर जागरूकता पैदा करने हेतु लगातार अनेक कार्यक्रमो के माध्यमो से एक मुहिम चलायी जा रही ।
इस मुहिम के तहत पड़ने वाली छात्राओं को मासिक धर्म के प्रति जागरूक किया जा रहा है एवं साफ़ सफ़ाई का विशेष ध्यान रखने के लिए बताया जा रहा है । इसी कड़ी में आज रोटरी क्वींज़ द्वारा शहर के बाल संप्रेक्षण गृह ,नूतन चौक ,सरकंडा में जाकर वंहा की लड़कियों की सुविधा के लिए सैनिटेरी पैड डिस्ट्रॉयर मशीन लगवाई गई है। जिससे स्वास्थ्य के साथ पर्यावरण भी सुरक्षित रह सके।
रोटरी क्वींस द्वारा यहाँ की छात्राओं के लिए 2000 नग सैनिटरी पैड्स का वितरण भी किया है।
इस कार्यक्रम में रोटरी क्वींज़ की अध्यक्षा शिल्पी चौधरी, सचिव मनीषा जयसवाल , कोषाध्यक्ष वंदना सिंह, उपाध्यक्ष क्षमा सिंह,प्रेरणा सुराना , स्वाति श्रीवास्तव,रीनु अग्रवाल आदि सदस्य प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।