बिलासपुर 18 मार्च 2021।गुरुवार का वक़्त स्वच्छता का युग है हम इस वक़्त कोविड19 के कठिन दौर से गुज़र रहे हैं, ऐसे में हमे अपनी स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना है। लेकिन ग्रामीण क्षेत्रो के बच्चे स्वच्छता के अभाव में जल्द ही बीमार पड़ जाते है इन्ही बातों का ख्याल रखते हुए आज बिलासपुर की रोटरी के विन्स (वश इन हैंड्ज़) का उद्घाटन रोटरी बिलासपुर क्वीन संस्था के असिस्टेंट गवर्नर अनिल नायर द्वारा ग्रामीण अंचल के सरकारी स्कूल उच्च माध्यमिक शाला, सेमरताल में किया गया।
यँहा उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए स्वच्छ पेयजल एवं स्वच्छ हाथों की महत्वता के बारे में बतलाते उन्हें हमेशा स्वच्छ रहने की बात कही । इस अवसर पर रोटरी क्वीन की ओर से स्कूल परिसर में दो स्थानों पर “आर ओ वॉटर यूनिट” लगाए गए। जिसका लाभ स्कूल में पढ़ने वाले 800 छात्र- छात्रायें ले सकेंगे ।
इस अवसर पर रोटरी क्वींस क्लब की अध्यक्ष शिल्पी चौधरी ने भी स्कुलनके छात्र- छात्रों को हमेशा स्वच्छ जल पीने एवं हाथों की सफ़ाई पर विशेष ध्यान रखने की बात कही।
इस कार्यक्रम में रोटरी क्वींस की सचिव मनीषा जायसवाल, कोषाध्यक्ष वंदना सिंह, उपाध्यक्ष क्षमा सिंह ,अध्यक्ष मनोनीत अर्चना अग्रवाल ,स्वाति श्रीवास्तव, संगीता चोपड़ा, अरुणा अग्रवाल , रीनु अग्रवाल, प्राचार्या सुश्री सुनीता शुक्ला, अध्यापिका सीमा ठाकुर एवं वर्मा सर का विशेष योगदान रहा है ।
स्वच्छ पेयजल की उपयोगिता एवं उपलब्धता पर केंद्रित इस आयोजन में बड़ी संख्या में विद्यालय के छात्र एवं छात्राएँ भी उपस्थित रहे।