बिलासपुर 17 मार्च 2021।संकुल केंद्र कोनी, सेंदरी और लोफंदी के संयुक्त आयोजन में संकुल स्तरीय TLM प्रदर्शनी का आयोजन, शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल परिसर, सेंदरी में आयोजित किया गया था। जंहा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री अशोक भार्गव जिला शिक्षा अधिकारी, श्री ओम पांडे डीएमसी, श्री राम दत्त गौरहा एडीपीओ,विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री पवित्र सिंह बेदी, बीआरसी श्री देवी चंद्राकर, यू आर सी श्री क्रांति साहू संकुल समन्वयक उपाध्याय जी सहित पूरे संकुल के शिक्षक उपस्थित रहे।
जिस कार्यक्रम में संकुल कोनी अंतर्गत प्राथमिक शाला अंतर्गत प्रथम पुरस्कार शासकीय प्राथमिक शाला धुरीपारा मंगला के प्रधान पाठिका श्रीमती श्रद्धा पांडे को जिला शिक्षा अधिकारी श्री अशोक भार्गव जी के द्वारा प्रदान किया गया।
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री अशोक भार्गव जी के द्वारा शिक्षकों को स्वप्रेरित होकर टी एल एम निर्माण कर अध्ययन अध्यापन में उसके प्रयोग पर विशेष ध्यान देने की बात कही एवं संबंधित शिक्षकों को शुभकामनाएं प्रेषित की।