●विधायक शैलेष पाण्डेय ने रेलवे स्टेशन का किया निरिक्षण, कोविड-19 को लेकर दिए विशेष निर्देश ●कुलियों की मांग पर पेयजल हेतु विधायक निधि से वाटर कूलर स्वीकृत, मौके पर स्टेशन मास्टर को सौंपा चेक ● निरिक्षण के दौरान जनता भोजन का चखा स्वाद

Global36garh न्यूज से ललित गोपाल की खबर

बिलासपुर 17 मार्च 2021। नगर विधायक एवं रेल्वे सलाहकार समिति के सदस्य शैलेष पांडेय ने आज रेल्वे स्टेशन में कोविड-19 की तैयारी को लेकर निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने रेल्वे अधिकारियों, स्वास्थ विभाग के अधिकारियों से चर्चा की और रेल्वे स्टेशन में टेस्टिंग की व्यवस्था का जायजा लिया। जंहा स्वास्थ्य कर्मियों को आने जाने वालों का रिकार्ड रखने के साथ टेस्टिंग के निर्देश दिए।

सभी यात्रियों की विधिवत रिकार्ड रखने का दिया निर्देश

नगर विधायक शैलेष पांडेय रेल्वे सलाहकार समिति के सदस्य भी है जिनके द्वारा आज बिलासपुर रेल्वे स्टेशन का निरीक्षण कर कोविड 19 से सुरक्षा संबंधित व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। इस दौरान विधायक पाण्डेय ने कहा कि रेल्वे स्टेशन में टेस्टिंग की व्यवस्था अत्यंत जरूरी है,यात्रियों की जानकारी के लिए बनाए गए रजिस्टर को चेक किये ,स्वास्थ्य विभाग की टीम को बिलासपुर स्टेशन में उतरने वाले सभी यात्रियों का विधिवत रिकार्ड रखने को कहा ताकि जरूरत पड़ने पर उन यात्रियों की देखरेख की जा सके। इस संबंध में रेल्वे के अधिकारियों से भी विधायक ने चर्चा की।

कहा वेक्सीनेस से ख़बराये नही, लगवाए

इस दौरान विधायक पाण्डेय सभी को वैक्सीन लगाने के लिए भी कहा, कहा कि जिले में वैक्सीन की कोई कमी नही है,न ही इसके कोई बहुत ज्यादा साइड इफ़ेक्ट सामने आए है अतः निसंकोच हो कर वैक्सीन लगवाए। स्वास्थ्य विभाग द्वारा समय समय पर इसकी समीक्षा की जा रही है। अतः इससे किसी भी प्रकार की घबराने व डरने वाली बात नही है।

कुलियों के पेयजल के लिए दिए वाटर कूलर

विधायक शैलेष पांडेय ने रेल्वे स्टेशन में कार्यरत कुलियों से भी मुलाकात की और उनकी समस्या से रूबरू हुए। इस दौरान कुलियों ने स्टेशन में अपने लिए पेयजल की समस्या रखी। जिस पर विधायक ने तत्काल मौके पर ही रेलवे स्टेशन मास्टर को वाटर कूलर क्रय करने के लिए चेक प्रदान किया। साथ ही कोविड-19 नियमो के पालन के साथ काम करने की सलाह दी। इसके अलावा कुलियों ने अपनी कुछ अन्य समस्या भी बताई जिसे भी जल्द रेल्वे अधिकारियों से बात कर सुलझाने का विधायक ने भरोसा दिलाया ।

विधायक ने जनता भोजन का चखा स्वाद

विधायक शैलेष पाण्डेय ने निरिक्षण के दौरान रेलवे स्टेशन के रेस्तरां एवं दुकानों की साफ सफाई का भी जायजा लिया, इस दौरान उन्होंने जनता भोजन का स्वाद भी चखा।

इस निरिक्षण के दौरान बिलासपुर रेलवे स्टेशन मास्टर श्री किशोर निखारे, रेलवे पुलिस बल अधिकारी श्री शुक्ला जी, मुख्य टिकट निरिक्षक नासिर खान, पार्षद रामा बघेल, भरत कश्यप, सांई भास्कर, एल्डरमैन काशी रात्रे, अखिलेश गुप्ता, अजरा खान, रेलवे ब्लॉक अध्यक्ष मोती थावरानी, सुनिल सिंह, शेख असलम, सैय्यद इमरान, विक्की आहूजा, रिंकू छाबड़ा, अभिलाष रण रजक, आदि उपस्थित रहे।

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close