जोन 1 के 31 हितग्राहियों को महापौर ने पेंशन कार्ड का किया वितरण

Global36garh न्यूज से ललित गोपाल की खबर

बिलासपुर17 मार्च 2021। महापौर रामशरण यादव ने बुधवार को जोन क्रमांक एक सकरी, मंगला, घुरु-अमेरी और उसलापुर के हितग्राही मूलक पेंशन योजना अंतर्गत 31 हितग्राहियों को पेंशन कार्ड वितरण किया गया।

इस दौराना महापौर रामशरण यादव ने बताया कि पेंशनधारियों की सुविधा के लिए नगर निगम द्बारा वार्डों में ही पेंशन योजना के तहत कार्ड का देने की व्यवस्था की जा रही है ताकि हितग्राहियों को सुविधा हो। उन्हें कार्ड लेने के लिए भटकना न पड़े। इसके साथ ही उन्होने हितग्राहियों से कहा कि योजना के लाभ लेने में किसी भी प्रकार की कोई समस्या आती है तो पहले वार्ड पार्षद की मद्द ले अगर वहां समस्या का निराकरण होने में देर हो तो तुरंत मेरे पास पहंुचे किसी भी हितग्राही को योजना के लाभलेने में कोई परेशानी आती है तो उसकी तुरंत निदान किया जाएगा। वहीं महापौर ने पार्षदो को कहा कि वार्ड में अभी भी ऐसे लोग बच गए है। जो इस योजना के तहत पात्र है लेकिन उनका कार्ड नहीं बन पाया है। तो उनका सर्वें कर सूची तैयार करें निगम से कार्ड बनवाए ताकि उनको भी योजना का लाभ मिल सके।

इस दौरान सभापति शेखनजीरुद्दीन, एम.आई.सी सदस्य सीताराम जयसवाल, अजय यादव, राजेश शुक्ला, मनीष गढ़ेवाल, बजरंग बंजारे, पार्षद सुरेश टंडन, पार्षद अमित भारते, पार्षद कुसुम महाबलि कोसले, जोन कमिश्नर एवं निगम कर्मचारी आदि मौजूद थे।

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close