विडियो – तंत्र -मंत्र व चमत्कार के नाम पर भोले भाले लोगो से ठगी करने वाला बाबा हुआ गिरफ्तार ●टीवी व अखबार में विज्ञापन देकर परेशान व भोले भाले लोगो को फँसाता था अपनी जाल में

Global36garh न्यूज से ललित गोपाल की खबर

बिलासपुर 12 मार्च 2021। जादू ,टोना, तंत्र , मंत्र , भूत- प्रेत पति-पत्नी अनबन ,घरेलू परेशानी, प्यार में धोखा ऐसे सभी समस्याओं का निदान तात्काळ अपने चमत्कार से कर देने का ठगी करने वाला एक ढ़ोंगी बाबा को आज बिलासपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

ढोंगी बाबा इसके लिए बाकायदा टी.वी व न्यूज पेपर में शर्तिया ईलाज व उपचार करने का झांसे वाला विज्ञापन देता था । व देश के भोले भाले, परेशान लोगो की परेशानियों का फायदा उठाकर यह ठगी करता था। लोगो की आस्था और अंध विश्वास का फायदा उठाकर यह उन्हें झांसे में लेकर उनसे हजारी लाखों रुपए की ठगी करता था। बिलासपुर पुलिस को मिली शिकायत के बाद आरोपी को गाजियाबाद और दिल्ली के क्षेत्रों में गहन पता साजी कर पकड़ा गया। और उंक्त आरोपी से लोगो से ठगी कर वसुला गया रकम को बिलासपुर पुलिस ने जप्त किया है।

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी देवानंद यादव निवासी कोटा का पुत्र काफी दिनो से अस्वस्थ था। नेशनल टीवी पर बंगाली बाबा के द्वारा बिमारी का शर्तिया ईलाज का विज्ञापन देखा तथा दिये गये मोबाईल नंबर पर संपर्क कर अपनी समस्या बताया। जो बंगाली बाबा द्वारा बच्चे के स्वास्थ लाभ के नाम पर अलग अलग तौर तरीके जैसे:- नीबू-सुई-अगरबत्ती का उपयोग, घर में नाग सांप का प्रकोप, बुरी आत्मा का प्रकोप, ऊँटो की बलि, बंगाल के जानवर की कुर्बानी एवं पुत्र की मौत का डर दिखाकर विभिन्न खातो में ईलाज का रकम जमा किया था। प्रार्थी द्वारा बैंक से लोन लेकर बंगाली बाबा को 4,15,000 रू. खातो के माध्यम से दिये थे।

 

 

अंध विश्वास/जादू टोना नेशनल टीवी पर विज्ञापन प्रकाशित कर लोगो से ठगी के मामले को गंभीरता से लेते हुये उक्त अपराध की पतासाजी हेतु श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री प्रशांत अग्रवाल ,अतिरिक्त पुलिस शहर श्री उमेश कश्यप एवम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री संजय ध्रुव के निर्देशन एवं सायबर सेल नोड़ल अधिकारी एवं श्रीमान नगर पुलिस अधिक्षक निमेष बरैया, एसडीओपी कोटा श्रीमती रशमित कौर के मार्गदर्शन में निरीक्षक कलीम खान के नेतृत्व में विशेष टीम तैयार कर दिल्ली टीम रवाना कर बेहद भीड़ भाड वाले इलाको से लगातार अथक प्रयास मेहनत सुझबुझ एवं लगन से उक्त फर्जी बंगाली बाबा का पता तलाश कर दिल्ली एवं गाजियाबाद से रेड कार्यवाही कर बंगाली बाबा को पकडा गया।

पुलिस अधिकारियों की टीम –

उंक्त कार्यवाही में प्रभारी निरीक्षक कमील खान, उप निरीक्षक प्रभाकर तिवारी, जागेश्वर राठिया, मनोज नायक, अजय वारे, सउनि अवधेश सिंह सायबर सेल से आरक्षक नवीन एक्का, दीपक उपाध्याय, गोविंद शर्मा, सोनू पाल, तदबीर पोर्ते, का विशेष योगदान रहा।

गिरफ्तार आरोपी –

01. मोह.शाहिल पिता मोह. इस्माईल ,उम्र 42 साल पता -ग्राम लोनी कंचन पार्क, जन्नती मस्जिद के पास, थाना- लोनी, गाजियाबाद( उत्तर प्रदेश)

वारदात का तरीका –

बंगाली बाबा के द्वारा नेशनल टी.वी /न्यूज पेपर में शर्तिया ईलाज ,मनचाहा प्यार, वशीकरण, रूठो को मनाने, पति- पत्नि में अनबन, प्रेम विवाह, गृह कलेश, कोख में बाधा, बीमारियों का शर्तिया ईलाज, शैतान दुश्मन से छुटकारा के संबंध में विज्ञापन देता था, देश के आम जनता उक्त बहकावे में आकर ठगी के शिकार होते थे।

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close