जांजगीर 09 मार्च 2021। मिली खबर के अनुसार आज भोर मे शादी से आ रही कार अपनी तेज गति के कारण पामगढ़ के ग्राम-कुटरा मोड़ के पास अनियंत्रित हो गई और खेत मे जा घुसी हालांकि इस दुर्घटना में को हताहत होने की खबर नही मिली है लेकिन बताया जा रहा है कि नई कार पूरी तरह छतिग्रस्त हो गई है।
बताया जा रहा है कि इस कार में 4 लोग सवार थे और शादी से आ रहे थे कार की गति बहुत तेज थी जिसके कारण कुटरा मोड़ के पास यह अनियंत्रित होकर खेत मे जा घुसी। शुक्र है कि किसी को कोई गंभीर चोट नही आई।