ब्रेकिंग न्यूज़:आदर्श गांव पेंड्री में खेल प्रतियोगिता का हुआ समापन व पुरस्कार वितरण सम्पन्न

युवाओं के प्रेरणाश्रोत स्वामी विवेकानंद जयंती व युवा दिवस के शुभ अवसर पर राजनांदगांव के आदर्श गांव पेंड्री सुकुलदैहान में सूर्या फाउंडेशन आदर्श गाँव योजना के वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता 5 जनवरी से 12 जनवरी तक रखा गया था जिसका समापन,पुरस्कार वितरण 12 जनवरी को किया गया कार्यक्रम में मुख्याअतिथि महंत श्री चूरामणि साहेब,विशिष्ट अतिथि आदरणीय कामेश्वर दलाई जी जोन प्रमुख सूर्या फाउंडेशन,कबीर सेवा आश्रम संरक्षक श्री योगदास साहू जी,श्री दुर्गेश साहू जी अध्यक्ष युवा सेवा शक्ति समिति,सनत टण्डन सूर्या फाउंडेशन छत्तीसगढ़ प्रमुख , श्रीमती लता साहू पंच,श्रीमती कमला साहू पंच, सभी अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। शिक्षक सूरज साहू, व कु.चंचल ने सभी अतिथियों का तिलक और पटका से स्वागत किये सूर्या संस्कार केंद्र की बहनों ने स्वागत गीत व नृत्य प्रस्तुत किये खेल प्रतियोगिता में विजेता टीम क्रिकेट नीलकंठ के कप्तानी में गातापार के टीम प्रथम,पेंड्री द्वितीय,वॉलीवाल में पेंड्री प्रथम, गतापार द्वितीय,कबड्डी में पेंड्री के सूर्या यूथ क्लब के खिलाड़ी प्रथम स्थान लिए सूर्य नमस्कार में सेतु ठाकुर तृतीय,दीपक यादव द्वितीय, लाकेश सिन्हा प्रथम, दौड़ 2 कि.मि. में दीपक यादव तृतीय,मिथलेश साहू द्वितीय,तारण साहू प्रथम स्थान रहे और दौड़ 1 किमी में झालेश तृतीय,विक्रम द्वितीय,धर्मेश प्रथम रहे इसी प्रकार कुर्सी दौड़ रस्साकशी और चम्मच दौड़ में विजयी रहे सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र मेडल एवं शील्ड से सम्मानित किए विशिष्ट अतिथि अपने उद्बोधन में स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर प्रकाश डालते हुए युवाओं और विद्यार्थियों को बताएं कि हमें अपना लक्ष्य निर्धारण कर और विकास के रास्ते पर सतत चलते रहने की आवश्यकता है। जिस प्रकार स्वामी जी ने ध्यान में बैठकर के निश्चय करते थे सभी के लिए प्रेरणादाई बने इसी प्रकार अपने लक्ष्य के लिए स्वामी जी को सामने रखना चाहिए मुख्य अतिथि ने अपने आशीर्वचन में बताएं कि सूर्या फाउंडेशन कि ऐसे कार्यक्रमों के लिए बधाई दिए और प्रशंसा कीये और अपेक्षा भी किए हमारे गांव में ऐसे ग्राम विकास और युवाओं के व्यक्तित्व के लिए कार्यक्रम कराते रहें और अपने गांव को एक अच्छा गांव,सुंदर गांव बनाने में सफल होंगे इसी शुभकामनाओं के साथ सभी खिलाड़ियों को अपना आशीर्वाद प्रदान दिए कार्यक्रम में उपस्थित पंच श्रीमती लता साहू जी ने बहुत सुंदर देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए और पंच श्रीमती कमला साहू जी का एक छोटी सी प्रेरणादाई कविता के साथ अपना विचार व्यक्त किए अंत में सनत टंडन के आभार प्रगट व धन्यवाद ज्ञापन करते हुए सभी अतिथियों एवं गांव के युवा साथी सेवा भावी सरपंच पंच कबीर सेवाश्रम समिति और प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रुप से कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान करने वाले सभी का आभार व्यक्त किए और ऐसे ही आने वाले समय में कार्यक्रम के लिए अपना अमूल्य समय देकर के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए निवेदन किये कार्यक्रम का मंच संचालन हीरेंद्र साहू सूर्या फाउंडेशन के शिक्षक एवं व्यवस्था के लिए प्रदीप सिन्हा संतराम सिन्हा और हमारे युवा सेवा शक्ति संगठन के सदस्यों के द्वारा बहुत ही सराहनीय योगदान रहा और सभी ग्रामवासी का भी सहयोग मिला और अपना कार्यक्रम खेल प्रतियोगिता सफल सम्पन्न हुआ 297 ग्रामीण उपस्थित रहे।

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close