बिलासपुर 23 फरवरी 2021।पीसीपीएनडीटी एक्ट 1994 (लिंग चयन प्रतिषेध अधिनियम) के अंतर्गत गठित जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक 24 फरवरी 2021 को शाम 4.30 बजे कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी नूतन चैक सरकण्डा में आहूत की गई है। बैठक में अनुवांशिक सलाह केन्द्र, अनुवांशिक प्रयोगशाला, अनुवांशिक क्लीनिक के पंजीयन मंजूर, निलंबन या रद्द करने के संबंध में प्राप्त आवेदनों, प्रकरणों पर सलाह व विचार किया जायेगा।