बिलासपुर 23 फरवरी 2021। हत्या के आरोप में आजीवन जेल की सजा काट कर आया हुआ आदतन अपराधी ने एक बार फिर हत्या की घटना को अंजाम दिया है, जिसे सिरगिट्टी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
आरोपी गणेश तिवारी, पिता- नत्थूलाल तिवारी, उम्र 36 वर्ष निवासी- नजर लाल पारा, सिरगिट्टी,बिलासपुर जो कि हत्या के आरोप में आजीवन जेल की सजा काट चुका है। जिन्होंने अपनी पुरानी रंजिश के चलते विवाद कर मृतक जितेंद्र राव , पिता- रामायण राव निवासी – अन्नपूर्णा कालोनी, सिरगिट्टी से आज शाम 05.00 बजे पुरानी बातों को लेकर विवाद कर पास के पान दुकान में ही रखे चाकुनुमा हथियार से पेट व जांघ में वार कर हत्या कर दिया है।
आरोपी पूर्व में तोरवा थाना के 302 के मामले में आजीवन कारावास से सजा पूरा कर वापस आया था। जो कि इस हत्या के बाद रेलवे स्टेशन की ओर भागने का असफल प्रयास भी किया जिसे घेराबंदी कर सिरगिट्टी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।