बिलासपुर 20 फरवरी 2021। जिला आयुष विभाग द्वारा शनिवार को जिला स्तरीय आयुष स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। इस दौरान आयुष विद्यालय के डॉक्टरों द्वारा शिविर में पहुंचे लोगों की जांच की गई और उन्हें निशुल्क दवा वितरित की गई।कार्यक्रम के समापन समारोह में महापौर रामशरण यादव द्वारा कोरोना वारियर्स मेडिकल डिक्टर्स व स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों का सम्मान किया।
शहर के जरहाभाठा वार्ड नं.21, गुरु घासीदास नगर के डॉ. भीमराव आंबेडकर प्राथमिक विद्यालय में आज आयोजित आयुष चिकित्सा शिविर में काफी लोगों ने पहुंचकर अपना चेकअप कराया। इस दौरान सेवा दे रहे चिकित्सकों ने सभी लोगों को मास्क पहने की नसीहत देते हुए जांच से पहले हाथों को सेनेटाइज कराया गया । फिर उसके बाद उनकी जांच कर आयुर्वेद पद्धति से इलाज कर उन्हें निशुल्क दवाएं भी दी। शिविर में मरीजों को इम्युनिटी बूस्टर दवा व काढ़ा आदि वितरित किया गया। शिविर में सैकड़ों मरीजों ने अपनी जांच करवा कर स्वास्थ्य लाभ लिया।
इस दौरान आयुष विद्यालय के अधिकारी डॉ. प्रदीप शुक्ला ने कहा ‘’उनके द्वारा लगातार इस तरह के आयुष शिविर का आयोजन किए जाते रहे हैं। इसी कड़ी में आज शनिवार को यँहा यह शिविर आयोजित किया गया है । ताकि सभी को स्वास्थ्य लाभ मिल सके। कार्यक्रम में मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रमोद महाजन भी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान कोरोना काल में निःस्वार्थ भाव से अपनी जान की परवाह किये बिना दिन रात लोगों की सेवा करने वाले कोरोना वारियर्स का सम्मान भी किया गया। सम्मान पाकर कोरोना वारियर्स न सिर्फ खुश हुए बल्कि उन्हें आगे फिर से इस तरह की विषम परिस्थिति का सामना करने का साहस मिला है। शिविर में सामाजिक दूरी को पूरा ध्यान रखा गया और मरीजों को कोरोना से सावधानी व नियमों का पालन करने की नसीहत भी दी गई है।