तिफरा मुख्य मार्ग में अवैध निर्माण , महापौर ने सभी अवैध निर्माण तोड़ने के दिए निर्देश

global36garh न्यूज से ललित गोपाल की खबर

बिलासपुर20 फरवरी 2021।तिफरा ओरवब्रिज से लेकर मां काली मंदिर तक मुख्य मार्ग में नाले पर जगह-जगह अतिक्रमण है। पक्के चबूतरे, स्लैबे बना ली गई है। शनिवार को महापौर रामशरण यादव ने तिफरा का दौरा किया और नालों की स्थिति देखी। संबंधित अधिकारियों को तत्काल अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए, निरीक्षण के दौरान वार्डवासियों ने महापौर रामशरण यादव को बताया कि नाले में अतिक्रमण होने के कारण सफाई कर्मियों द्बारा मलबा नही निकाला जाता है। ऐसे में बारिश में पानी ओवर फ्लो हो कर सड़क पर भर जाती है। ऐसे में गंदगी के वजह से मच्छर भी पनप रहें है। कुछ दिनों पहले गिने-चुने अवैध कब्जे हटाकर कार्रवाई बंद कर दी। ऐसे में स्थानीय लोगों की शिकायत महपौर ने निगम अधिकारियों को नालो के उपर अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए।

● कोनी में मुक्तिधाम शेड प्रतीक्षालय व पाइप लाइन विस्तार का भूमिपूजन ●

 महापौर रामशरण यादव ने जोन क्रमांक 8 के वार्ड नंबर 68 छोटी कोनी , बड़ी कोनी एवं पटेल पारा के मुक्तिधाम में 11.23 लाख की लागत से निर्माण किए जाने वाले मुक्तिधाम में शेड एवं प्रतीक्षालय निर्माण का शनिवार को भूमि पूजन किया। तथा वार्ड 64, 67 एवं 68 बड़ी कोनी, छोटी कोनी में खनिज न्यास मद से रुपए 6.12 लाख की लागत से पेयजल व्यवस्था हेतु पाइप लाइन विस्तार कार्य का भी भूमि पूजन महापौर द्बारा किया गया ।

 

      इस दौरान सभापति शेख नजीरुद्दीन, शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रमोद नायक, त्रिलोक श्रीवास, एमआईसी अजय यादव, राजेश शुक्ला, मनीष गढ़ेवाल, सहित जनप्रतिनिधियों के अतिरिक्त जोन कमिश्नर विभासिह , एस.के. दौनेरिया सहायक अभियंता , हितेश मक्कड़ उप अभियंता मीनू भगत एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close