बिलासपुर 16 फरवरी 2021। बिलासा दाई केंवटिन एयरपोर्ट चकरभाठा के निरीक्षण के लिए पहुंचे एलायन्स एयर एवं एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों के साथ सांसद अरुण साव ने मंगलवार को अपने शासकीय आवास में चर्चा की। इस दौरान उन्होंने चकरभाठा से नियमित हवाई सेवा शुरू किए जाने हेतु की जा रही तैयारियों की जानकारी ली।
गत् दिनों छत्तीसगढ़ प्रवास पर आए केंद्रीय नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने भारत सरकार की उड़ान योजना के तहत् एयरपोर्ट चकरभाठा से नियमित हवाई सेवा अगले माह से प्रारंभ कराने की घोषणा की थी, जिसके लिए युद्ध स्तर पर तैयारियां चल रही हैं। इसी क्रम में मंगलवार को एलायन्स एयर व एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की टीम एयरपोर्ट चकरभाठा का निरीक्षण करने पहुंची थी। इन अधिकारियों ने एयरपोर्ट के निरीक्षण के पूर्व नेहरू चौक स्थित सांसद निवास पहुंच कर श्री साव से सौजन्य भेंट की। साथ ही एयरपोर्ट चकरभाठा में चल रही तैयारियों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान एलायन्स एयर के डिप्टी मैनेजर (एयरपोर्ट ऑपरेशन) रवि मल्होत्रा, डिप्टी इंजीनियर (आईटी) सुभाष कुमार, सिक्यूरिटी ऑफिसर राज सिंह, सीनियर टेक्निकल अस्सिटेंट सनत कुमार दिग्गल, डिप्टी इंजीनियर (ऑपरेशन) राजेश कुट्टन, डिप्टी चीफ एयरक्राफ्ट इंजीनियर एसएन टंडन एवं एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से एजीएम व बिलासपुर एयरपोर्ट के नोडल ऑफिसर आशीष दुबे, मैनेजर (एटीसी) अखिलेश जोशी उपस्थित थे।