बिलासपुर 14 फरवरी 2021। रोटरी क्लब बिलासपुर क्वींस के द्वारा आज निशुल्क नेत्र जाँच शिविर का आयोजन कर “वैलेंटाइन डे” को एक अनोखे अंदाज में मनाया गया।
बिलासपुर रोटरी क्लब क्वींस की सदस्यों के द्वारा आज “वैलेंटाइन डे” को एक अनोखे अंदाज में मनाया गया। उन्होंने इस पर्व पर बिलासपुर शहर से 20 किलो मीटर दूर के ग्रामीण अंचल में स्थित ग्राम- किसान परसदा, (जयरामनगर) के गरीब, मजदूर, किसानों एवं आसपास के ग्रामीण लोगो के बीच नेत्र शिविर का आयोजन किया तथा इस शिविर के माध्यम से आसपास के सभी लोगो का नि शुल्क नेत्रो की जांच की गई तथा ग्रामीणों को मुफ्त में दवाइयों का वितरण भी किया गया।
इस नेत्र शिविर में डॉ कृष्णा कुमार चंद्राकर, एवं डॉ अंतरा चंद्राकर ने अपनी सेवाएं प्रदान की । जिनके सहयोग से ये शिविर सफलतापूर्ण सम्पन्न हुआ।
उंक्त शिविर के आयोजन मे रोटरी क्वींस की अध्यक्षा शिल्पी चौधरी, कोषाध्यक्ष वंदना सिंह ,पुर्व अध्य्क्ष पायल लाठ, क्षमा सिंह ,स्वाति श्रीवास्तव, डॉ अंतरा चंद्राकर एवं संस्था के समस्त सदस्य उपस्थित रहे।