31वां बिलासा महोत्सव 20,21 फ़रवरी को आयोजित ● मुख्यअतिथि संसदीय सचिव रश्मि सिंह व अध्यक्षता महापौर रामशरण यादव करेंगे ●कलाकार,साहित्यकार व समाजसेवियों को अलंकरण बिलासा सम्मान से सम्मानित किया जाएगा ●लेखिका डॉ श्रीमती विजय लक्ष्मी पाठक की कृति “छत्तीसगढ़ी साहित्य में विकलांग विमर्श” का होगा विमोचन

global36garh न्यूज से ललित गोपाल की खबर

बिलासपुर 13 फरवरी 2021। बिलासपुर और छत्तीसगढ़ की पहचान तथा लोक संस्कृति,लोक कला का प्रतिष्ठित आयोजन 31वां बिलासा महोत्सव आगामी 20 एवम् 21 फ़रवरी 2021 को आयोजित किया गया है। जिसमें 20 फ़रवरी को”छत्तीसगढ़ी लोकगीतों में परम्परा और प्रयोग” विषय पर संवाद और 21 फ़रवरी को महोत्सव आयोजित होगा।

       बिलासा कला मंच के अध्यक्ष महेश श्रीवास ने बताया कि विगत 30 वर्ष से लगातार फ़रवरी माह में बिलासा महोत्सव तीन दिवसीय आयोजित होता रहा है पर इस बार कोरोना महामारी और संस्कृति विभाग छत्तीसगढ़ शासन की असहयोग के कारण बिलासा महोत्सव का स्वरूप छोटा किया गया है जिसके लिए बिलासा कला मंच परिवार खेद प्रकट करता है।

       उन्होंने आगे बताया कि 20 फ़रवरी को संध्या 5 बजे यादव भवन इमली पारा में”छत्तीसगढ़ी लोकगीतों में परम्परा और प्रयोग” विषय पर संवाद कार्यक्रम आयोजित होगा, इस समारोह की अध्यक्षता डॉ विनय कुमार पाठक पूर्व अध्यक्ष,छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग करेंगे तथा मुख्य वक्ता के रूप में डॉ विजय कुमार सिन्हा वरिष्ठ साहित्यकार और अजय पाठक वरिष्ठ साहित्यकार बिलासपुर उपस्थित रहेंगे।

इसी प्रकार 21 फ़रवरी 2021को संध्या 7 बजे से बिलासा लोककला महोत्सव पण्डित देवकीनन्दन दीक्षित सभा भवन,(लाल बहादुर शास्त्री स्कूल परिसर) बिलासपुर में आयोजित होगा इस महोत्सव के मुख्य अतिथि *श्रीमती रश्मि आशीष सिंह* विधायक तखतपुर, संसदीय सचिव, छ. ग. शासन होंगी, अध्यक्षता *श्री रामशरण यादव* महापौर,नगर निगम बिलासपुर करेंगे तथा विशिष्ठ अतिथि के रूप में *श्री अरूण चौहान* अध्यक्ष,जिला पंचायत बिलासपुर उपस्थित होंगे। इस अवसर पर प्रतिवर्ष दी जाने वाले अलंकरण_ बिलासा सम्मान भी दी जाएगी । जिसमें *बिलासा कला सम्मान* श्री अपूर्व धर बड़गैया फिल्म निर्देशक,निर्माता, मुंबई को *बिलासा साहित्य सम्मान* श्री अरूण निगम

 वरिष्ठ साहित्यकार,रायपुर को और *बिलासा सेवा सम्मान *श्री उमेन्द्र यादव* समाजसेवी, बिलासपुर को प्रदान की जाएगी। वही नगर की लेखिका डॉ श्रीमती विजय लक्ष्मी पाठक की कृति “छत्तीसगढ़ी साहित्य में विकलांग विमर्श” का विमोचन भी होगा।

महोत्सव में छत्तीसगढ़ी गीत_ संगीत,नृत्य लालजी श्रीवास एवम् कलाकारों द्वारा,पंडवानी गायन दिनेश गुप्ता (दूजन बाई) द्वारा, रहस ग्राम पाड़,सकरी के धर्मेन्द्र भास्कर एवम् कलाकारों द्वारा, देवार गीत मथुरा प्रसाद ग्राम कोपरा, बहतराई द्वारा और भरथरी गायन श्रीमती शकुन्तला भारद्वाज द्वारा तथा वहीं होली रंगझाझर कार्यक्रम बिलासा कला मंच के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा।

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close