बिलासपुर 13 फरवरी 2021।अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की 13 फरवरी ,शनिवार को पहली बैठक रखी गई । समाज की महिलाओं ने इस प्रथम बैठक को बसंत उत्सव के रूप में मनाया । बैठक समाज की अध्यक्षा उमा छापरिया के निवास स्थान में रखी गई थी।
बैठक की शुरुवात सर्व प्रथम माँ सरस्वती की तेल चित्र के सामने दीप प्रज्वलित कर की गई तत्पश्चात सरस्वती वंदना से मां की वंदना की गई। इसके पश्चात ऑनलाइन व ऑफ़लाइन दोनों माध्यमो से लोग जुड़े जिनके साथ हाउसी गेम खेला गया। साथ ही पूर्वक में समाज के द्वारा आयोजित कुछ प्रतियोगिताओं के पुरस्कारो का वितरण भी आज किया गया।
जिसमें ड्रॉइंग कॉम्पिटिशन (महिला) में प्रथम ऋचा अग्रवाल, द्वितीय डोंली मित्तल, तृतीय वर्षा केडिया,
ड्राइंग( किड्स ) में प्रथम विधि अग्रवाल, द्वितीय इशाना अग्रवाल, तृतीय दृष्टि गोयल, आदित्यांश।
मंत्र उच्चारण कार्यक्रम में प्रथम आदर्श मित्तल, द्वितीय दिव्यांश अग्रवाल, निबंध प्रतियोगिता में प्रथम भूमिका केडिया, द्वितीय शीतल लाट
तृतीय पूर्वी अग्रवाल-रंजू केडिया, पोस्टर कॉम्पिटिशन में प्रथम अरूनिता सिघंल, द्वितीय अंकिता ,तृतीय रंजू केडिया, पोस्टर (किड्स )
प्रथम ख़ुशी अग्रवाल, द्वितीय दिव्यांश, तृतीय हर्षित कनोटिया, श्लोगन में प्रथम डॉ. प्रीति मित्तल,द्वितीय
सन्तोष अग्रवाल ,मात् दिवस में प्रथम डॉ. प्रीति मितल और ममता अनिल अग्रवाल, द्वितीय अनिता अग्रवाल ,तृतीय कविता सोनथलिया सेल्फ़ी कॉम्पिटिशन प्रथम बरखा अग्रवाल ,द्वितीय सीमा मनोज , तृतीय रानु उत्तम अग्रवाल,गाने में प्रथम पिंकी मनींष, द्वितीय अर्पिता केडिया ,तृतीय सीमा गुप्ता- सीमा मेडिकल ,लड्डू गोपाल सजायो प्रथम बिमला मित्तल, द्वितीय रंजू केडिया ,तृतीय पिंकी । साथ ही अजय अग्रवाल,सरोज अग्रवाल को गत वर्ष में पूरी मीटिंग्स में उपस्तिथि के लिए विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
इस आयोजन के दौरान सीमा गुप्ता, पिंकी अग्रवाल, सीमा गर्ग ज्योति, सरोज, सरोज सिंघल, सुषमा, नेहा, वर्षा, रंजना, उषा, पिंकी, प्रीति, निशा, तान्या, ममता जाजोदिया, वर्षा,रंजू केडिया, कविता, बरखा, सीमा, आरती, संगीता, पिंकी, सुधा,आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे ।