●सांसद अरुण साव ने की रेल मंत्री से मुलाकात ●चकरभाठा, बिल्हा, करगीरोड कोटा, खोंगसरा, बेलगहना व जयरामनगर स्टेशन में पूर्ववत् एक्सप्रेस ट्रेनों को ठहराव की मांग

global36garh न्यूज से ललित गोपाल की खबर

बिलासपुर13 फरवरी 2021। सांसद अरुण साव ने गुरुवार को दिल्ली में रेल मंत्री पीयूष गोयल एवं रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सुनील शर्मा से मुलाकात कर पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन प्रारंभ कराने एवं चकरभाठा, बिल्हा, करगीरोड कोटा, खोंगसरा, बेलगहना व जयरामनगर स्टेशन में पूर्ववत् एक्सप्रेस ट्रेनों को ठहराव देने की मांग की। साथ ही बुधवारी बाजार के व्यापारियों एवं ट्रैकमेनटेनर्स की समस्याओं से अवगत कराया।

मुलाकात के दौरान सांसद श्री साव ने कहा कि कोरोनाकाल में बंद किए गए पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन अब तक प्रारंभ नहीं हो सका है। इससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन जनसुविधा की दृष्टि से शीघ्र प्रारंभ किया जावें। उन्होंने यात्रियों की मांग से अवगत कराते हुए एक्सप्रेस ट्रेनों को पूर्ववत् चकरभाठा, बिल्हा, करगीरोड कोटा, खोंगसरा, बेलगहना व जयरामनगर स्टेशन में ठहराव दिए जाने की मांग की। साथ ही बुधवारी बाजार के व्यापारियों का लाइसेंस नवीनीकरण करा उनसे शुल्क लिए जाने का अनुरोध किया। श्री साव ने ट्रैकमेनटेनर्स की विभिन्न समस्याओं का शीघ्र निराकरण कराने की भी मांग की।

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close