बिलासपुर 16 जून 2021। वार्ड क्रमांक 67 देवनगर कोनी में बहुत दिनों से पानी की समस्या बनी हुई थी वार्डवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।
ऐसे बुधवार को महापौर रामशरण यादव ने 2 लाख 90 हजार रूपए की लागत से बोर खनन करा कर पानी की समस्या से निजात दिलाने के लिए महापौर रामशरण यादव व सभापति शेख नजीरुद्दीन ने भूमि पूजन किया ।
इस दौरान वार्ड पार्षद व एमआईसी सदस्य मनीष गढ़ेवाल, एम.आई.सी सदस्य अजय यादव, पार्षद इब्राहिम खान एल्डरमैन आजरा खान, राजा व्यास, भरत जुरयानी नगर निगम जोन क्रमांक 08 के उप अभियंता हितेश मक्कड़, सहित वार्डवासी मौजूद रहें।