प्रदेश युवा कांग्रेस के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर राजधानी में हुई सम्पन्न, नगर निगम की समस्याओ को युवा कांग्रेसियों ने मंत्री जी के सामने रखा विकास कार्यो में कोई कोताही बर्दास्त नही की जाएगी – मंत्री शिव डहरिया
बिलासपुर 08 फरवरी 2021। प्रदेश युवा कांग्रेस के द्वारा रायपुर में तीन दिवसीय बुनियादी प्रशिक्षण शिविर “युवा क्रांति”आयोजित किया गया है। जहां प्रतिदिन छत्तीसगढ़ सरकार के अलग-अलग विभाग के मंत्रियों को आमंत्रित किया जाते है । जिनके समक्ष युवा कांग्रेसी प्रदेश की समस्याओं को रखते है और विभाग के मंत्री उन समस्याओं का जिदान करते है।
आज युवा कांग्रेस के इस प्रशिक्षण के अंतिम दिन नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया जी को आमंत्रित किया गया था, जिनसे समक्ष बिलासपुर नगर निगम की समस्याओ को बिलासपुर शहर के युवा नेता व युवक कांग्रेस के प्रदेश सचिव ने रखी ।
गौरव दुबे ने नगरीय प्रशासन मंत्री श्री डहरिया जी से कहा कि बिलासपुर नगर निगम ने आने क्षेत्र का विस्तार करते हुए बहुत बड़े इलाके को नगर निगम परीक्षेत्र में शामिल किया गया है,लेकिन वर्तमान में उस क्षेत्र में कोई भी विकास न हिने की स्थिति में उसकी स्थिति पूर्व से भी ज्यादा खराब हो गई है ।जिसका सबसे बड़ा कारण नगर निगम में सालों से जमे निष्क्रिय अधिकारियों की फौज है। जिसमे सुधार करने के लिए बड़े स्तर में सर्जरी की आवश्यकता है । बिलासपुर नगर निगम में जितने अधिकारियों को बड़े-बड़े प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी दी गई है उन सभी का हाल यही है । जिसकी वजह से शहर का जिस प्रकार से विकास होना चाहिय वो नही ही पा रहा है।
उंक्त बातों पर नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया ने कार्यकर्ताओं को आश्वस्त करते हुए कहा कि ऐसे सभी अधिकारियों की सूची बनाकर मुझे देवे, मैं तत्काल उन सभी पर कार्रवाई करूंगा। प्रदेश के विकास कार्यो में कोई कोताही बर्दास्त नही की जाएगी।
कार्यक्रम के अंत मे मंत्री शिव डहरिया के इस आश्वासन पर समस्त युवा कांग्रेस के समस्त पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए आभार ज्ञापित किया ।