बिलासपुर 08 फरवरी 2021। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री एवम जांजगीर-चाम्पा जिले के संगठन प्रभारी श्री अर्जुन तिवारी ने नव-नियुक्त ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों को नसीहत देते हुये कहा कि उनकी नियुक्ति अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी के दस्खत से प्रदेश व जिले के सभी नेताओं के अनुशंसा से हुआ है।सत्तारूढ़ दल के ब्लॉक प्रमुख होने के नाते बड़े ही महत्व का पद है और जनता का सेवा करने का बेहतरीन मौका है, इसलिये इस पद में बैठकर किसी एक नेता के इशारे पर काम करने से परहेज करें और मोहरा बनने से अपने आप को बचायें अन्यथा पार्टी आपको पद से हटाने में क्षणभर का भी विलंब नही करेगी।
श्री तिवारी ने ये बातें मुंगेली जिले के पथरिया ब्लॉक् में आयोजित ब्लॉक अध्यक्ष श्री राजा ठाकुर के कार्यभार ग्रहण समारोह पर आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में अतिविशिष्ट अतिथि के हैसियत से बोलते हुये ब्यक्त किये।
इस अवसर पर आयोजित सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ खनिज विकास निगम के अध्यक्ष श्री गिरीश देवांगन तथा कार्यक्रम अध्यक्ष के रूप में छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक के अध्यक्ष(कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त)श्री बैजनाथ चन्द्राकर उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में जिले के संगठन प्रभारी श्रीमति सीमा वर्मा,जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री सागर सिंग बैस, मुंगेली विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी रहे श्री राकेश पात्रे,बिल्हा विधानसभा के राजेन्द्र शुक्ला, सरगांव नगर पंचायत अध्यक्ष श्री राजीव तिवारी, पथरिया नगर पंचायत अध्यक्ष श्री ग्वाल दास अनंत, उपाध्यक्ष श्रीमती ब्यासनारायन द्विवेदी, जिला पंचायत सदस्य श्री वसिउल्ला, जिला पंचायत सभापति व प्रदेश कांग्रेस सचिव श्रीमती जागेश्वरी वर्मा,सहित जिले के प्रमुख कांग्रेसी दिग्गज श्री हेमेंद्र गोस्वामी,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गण श्री राजा ठाकुर, रामचंद्र साहू,परमेश्वर मार्को, स्वतंत्र मिश्रा,श्रीमती गीतांजलि कौशिक सहित हेमेंद्र गोस्वामी, विनय चोपड़ा, मुंगेली, लोरमी, सरगांव के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ सेवादल, महिला कांग्रेस, युवक कांग्रेस, एनएसयूआई के पदाधिकारियों के अलावा बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष श्री घनश्याम वर्मा तथा आभार प्रदर्शन बिल्हा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक श्री सियाराम कौशिक ने किया।