बिलासपुर 01 फरवरी 2021। शहर कें लिंक रोड स्थित सीएमडी ग्राउंड मे रोटरी क्लब क्वीन और बिलासपुर स्मार्ट सिटी के संयुक्त तत्वावधान पर रविवार को साइकिल रेस का कार्यक्रम आयोजित किया गया था।
जिसमे जनप्रतिनिधियों के साथ बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए। आम लोगो को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरुक रहते हुए बेहतर स्वास्थ्य के लिये साइकिल चलाने का संदेश इस कार्यक्रम के माध्यम से दिया गया। साथ ही बढ़ते वायु प्रदूषण को भी इससे रोका जा सकता है। इसी उद्देष्य से उंक्त आयोजन करवाया गया था।
कार्यक्रम में नगर विधायक शैलेश पाण्डेय, सम्भाग आयुक्त संजय अलंग, सम्भाग के पुलिस रेंज के महानिरीक्षक श्री रतनलाल डाँगी, स्मार्ट सिटी खजांची कुम्हार सहित गण्यमान्य लोग शामिल हुए। कार्यक्रम का आयोजन रोटरी क्लब क्वींस की अध्यक्ष शिल्पी चौधरी, सचिव मनीषा जायसवाल, कोषाध्यक्ष वंदना सिंह एवं क्लब के अन्य सदस्यों द्वारा करवाया था। इस कार्यक्रम का आम जनता के बीच बहुत अच्छा रिस्पॉन्स रहा। कार्यक्रम में शहर के गणमान्य नागरिकों के अलावा बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने भी हिस्सा लिया। जिन्हें नकद पुस्कार से नवाजा गया।
क्लब की अध्यक्ष शिल्पी चौधरी ने बताया कि ऐसे आयोजन से एक तरफ लोग जहां संगठित होते हैं वहीं दूसरी ओर सम्मान पाकर प्रतिभागियों का हौसला बढ़ता है। इसलिए समय समय पर ऐसे कार्यक्रमों को करवाने का रोटरी क्लब क्वीन ने बीड़ा उठाया है। इसके लिए वे प्रतिबद्ध हैं कि समाज को आगे रखकर लोगों को मोटिवेट करना ही उनकी संस्था की जिम्मेदारी में शुमार है। क्लब की अन्य सदस्यों क्षमा सिंह, पायल लाठ, एकता, श्रद्धा , अर्चना ,ज्योति, प्रेरणा, स्वाति आदि का भी इस कार्यक्रम के आयोजन में महत्वपूर्ण योगदान रहा।
कार्यक्रम में पुरुष वर्ग में प्रथम- दिव्यांशु सिंह, द्वितीय- सुरेन्द्र सिंह राठौड़, तृतीय- खगेश्वर सिंह रहे । वही किड्स वर्ग में प्रथम- चेरीश भगनानी, द्वितीय- मोनू गम्भीर महिला वर्ग में प्रथम- -प्रथम खरसन, द्वितीय-नेहा जायसवाल, तृतीय- गंगा यादव रहे। सीनियर वर्ग में प्रथम- ए पी सिंह, द्वितीय- शशि भूषण रहे। कार्यक्रम में प्रथम पुरस्कार 7000 ,द्वितीय पुरुस्कार 5000, तृतीय 3000 की राशि पुरस्कार के रूप में प्रतिभागियों को दिया गया।