जिला पुलिस के अधिकारियों ने अपने अपने थाना क्षेत्रों में आज की पैदल मार्च- -अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर नियंत्रण हेतु पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा-
बिलासपुर 28 जनवरी 2021। को पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री प्रशांत अग्रवाल महोदय के निर्देशानुसार लगातार दूसरे दिन शहर के समस्त थाना प्रभारी एवं राजपत्रित अधिकारी शाम 6:00 बजे से 8:00 बजे तक पैदल पेट्रोलिंग एवं भ्रमण के लिए अपने अपने क्षेत्र में रवाना हुए थे.
समस्त थाना क्षेत्रों में बिना नंबर के चलने वाले वाहन एवं तीन सवारी चलने वाले वाहनों पर पुनः कार्यवाही की गई जिसमें लगभग 500 से अधिक वाहनों को एवं उनके चालकों को चेक किया गया तथा लगभग 225 से अधिक वाहनों पर चालानी कार्यवाही की गई .
वाहन चेकिंग के दौरान दोपहिया वाहन की चेकिंग करने पर 12 किलो 700 ग्राम गांजा कीमती लगभग 50000रुपये मिला।जिसे जप्त कर तारबाहर थाना द्वारा एनडीपीसी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।
यह समस्त कार्यवाही असामाजिक तत्वों एवं अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर नियंत्रण हेतु की जा रही है बिलासपुर पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा