शरद पूर्णिमा के अवसर पर पामगढ़ में हुआ सामूहिक श्री सत्यनारायण कथा का आयोजन
पामगढ़ // शरद पूर्णिमा के अवसर पर पीठ परिषद आदित्य वाहिनी एवं आनंद वाहिनी के द्वारा माँ मईनका दाई मंदिर परिसर मेंन रोड पामगढ़ में सामूहिक रूप से सत्यनारायण व्रत कथा का आयोजन किया गया जिसमें हिंदू राष्ट्र पर संगोष्ठी का आयोजन हुआ और उसके पश्चात आचार्य के द्वारा श्री सत्यनारायण की कथा प्रारम्भ हुई,और सभी लोगो को सत्यनारायण की कथा पाठन कराया है सभी लोगो को सत्यनारायण की महिमा को बताया, यह कार्यक्रम मां मईनका दाई मंदिर पामगढ़ में कराया गया, जिसमें ग्राम की सर्व समाज की माताएं बहने शामिल हुए कथा के उपरांत दीपदान किया गया एवं खीर-पुड़ी सब्जी प्रसाद का वितरण किया गया इस प्रकार बहुत ही आनंद युक्त वातावरण में शरदोत्सव का यह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
Live Cricket
Live Share Market