
ब्रेकिंग न्यूज़:पांच साल पहले लगे पांच टांके का बदला लिया,कुल्हाड़ी से पांच बार वार कर
पामगढ़ थाना क्षेत्र के ढाबाडीह गांव में पुराने विवाद को लेकर मृतक श्रवण कुमार कुर्रे को आरोपी राजकुमार ने पहले 1सितंबर को शाम तीन लोगो ने मिल कर शराब पीने खाने के लिए मैदान में बैठा और तीनो ने जमकर शराब पिया उसके बाद अपने-अपने घर चले गए इस बीच मौके का फायदा उठाते हुए घर के बाहर सो रहे श्रवण के ऊपर कुल्हाड़ी से राजकुमार ने ताबड़तोड़ 5 बार कुल्हाड़ी वार कर दिया जिससे श्रवण का खाट पर ही मौत हो गया देर रात मृतक के पुत्र ने घर आकर अपने पिता को टॉर्च से देखा तो खून से लटपट पड़ा हुआ था वह अपने दोस्त को चिल्ला कर बुलाया और देखने से पता चला कि उनके सर और हाथ में गंभीर चोट है जिसको वह पुलिस को सूचना दिया और मौके पर जांच में जुट गई इस बीच पता चला कि तीनों को एक साथ लोगों ने देखा था संदेही राजकुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उन्होंने कमाने खाने गए 5 साल पहले गुजरात में श्रवण के वार राजकुमार के सिर में 5 टांका लगा था और समझौता के दौरान श्रवण ने राजकुमार का ईलाज कराने की बात कहा था जिस बात से वो मुकर गया इस बात को रंजीश रख घटना को अंजाम दिया घटना को श्रवण कुमार अभी भी कमाने खाने बिलासपुर गए हुए थे रक्षाबंधन के दिन वह अपने गृह ग्राम आए हुए थे इसी दौरान मौके के इंतजार में राजकुमार ने प्लान बनाया अंजाम दिया घटना में प्रयुक्त हथियार को शिवनाथ नदी में छिपा दिया था जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है घटना की गुत्थी सुलझाने पुलिस ने एफएसएल टीम और डॉग स्क्वायड की मदद लिया था वही खुलासा के दौरान आरोपी ने प्रेस कांफ्रेंस के में बताया कि 5 साल पहले लगे 5 टांका के बदले 5 वार कर बदला लिया है।आरोपी राजकुमार कुर्रे को धारा 302, 201भादवि के तहत् न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।