बिलासपुर 28 जनवरी 2021।यातायात सुरक्षा सेंट्रल स्कूल में आज 100 से अधिक स्टूडेंट्स को वेबिनार के माध्यम से बिलासपुर पुलिस ने “राष्ट्रीय यातायात सुरक्षा माह”कार्यक्रम के तहत यातायात सुरक्षा के संबंध मेँ विस्तृत जानकारी प्रदान किया गया।
तोरवा थाना प्रभारी परवेश तिवारी ने पुलिस अधीक्षक के निर्देश के अनुसार वेबिनार मेँ मुख्य वक्ता के रूप मेँ सेंट्रल स्कूल के स्टूडेंट्स को यातायात सुरक्षा संबंधी जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर स्कूल के स्टूडेंट्स ने भी वेबिनार मेँ अपने विचार रखे।
इस आयोजन में स्कूल के प्रिंसिपल धीरेन्द्र झा का विशेष योगदान रहा। स्कूल नके अन्य शिक्षक ओमप्रकाध सोनी व अन्य सहयोगी शिक्षकों की उपस्थिति मेँ इस वेबिनार का सफल आयोजन किया गया।