बिलासपुर27 जनवरी 2021। 72 वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर महापौर रामशरण यादव ने नगर निगम कार्यालय विकास भवन, टाउन हॉल, जल विभाग कार्यालय, निगम स्वास्थ्य विभाग कार्यालय औषधालय, गिरजा चौक रेलवे, घनश्याम होम्स व्यापार विहार, में ध्वजारोहण किया। बच्चों को मिठाई बांटकर खुशी जाहिर करते हुए शहरवासियों को ’गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए मेयर यादव ने कहा कि आज के दिन ही हमारा गौरवशाली संविधान अस्तित्व में आया। संविधान ने हमें मौलिक अधिकार देने के साथ ही कर्तव्य भी निर्धारित किए हैं। ये हमारी जिम्मेदारी हैं कि हम केवल अधिकारों की बात न कर अपनी क्षमता और योग्यता के मुताबिक राष्ट्र निर्माण और समाज की उन्नति के लिए कर्तव्यों का गंभीरता से निर्वहन करें। इसके साथ ही पुलिस ग्राउंड में ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम में सभापति शेख नजीरुद्दीन जी व निगम आयुक्त प्रभाकर पाण्डेय, समस्त एमआईसी मेंबर व पार्षदो के साथ ही निगम के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहें।
शहर के विभिन्न कार्यक्रमों में महापौर हुए शामिल
72 वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर शहर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मीलित हुआ। वार्ड क्रमांक 24 मेंन्स मिडोज आवासीय सहकारी समिति भारतीय नगर, वार्ड क्रमांक 46 ज़ीनत विहार फ़ेस टू गणेश नगर व अन्य कार्यक्रमों में शामिल हुए। इस दौरान साथ में सभापति शेख नजीरुद्दीन, बजरंग बंजारे, पार्षद रामप्रकाश साहू, पार्षद इब्राहिम खान, पूर्व पार्षद रेडू काटर, पूर्व पार्षद पंचराम सूर्यवंशी, दिलीप कक्कड़,राजा व्यास सहित आदि साथी उपस्थित थे।
गोली लगने से घायल सतीश्री ज्वेलर्स के संचालक से अपोलो जाकर मिले महापौर
सकरी स्थित सतीश्री ज्वेलर्स में सोमवार की रात अज्ञात नकाबपोश हमलावरों ने संस्थान मे घुस कर प्रतिष्ठान के संचालक आलोक सोनी पर गोली चला दी। महापौर रामशरण यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव अपोलो अस्पताल पहुँच घायल हुए आलोक सोनी से भेंट कर उनके स्वास्थ्य का हालचाल जाना। और उसके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
15 लाख 43 हजार की लागत से बंधवापारा में होगा नाली निर्माण
वार्ड क्रमांक 63 बंधवापारा सरकंडा में 15 लाख 43 हजार रुपए की लगात से नाली का निर्माण किया जाएगा। महापौर रामशरण यादव ने बुधवार को भूमिपूजन किया। इंजीनियर हितेश मक्कड़ ने बताया की नाली का निर्माण बलराम क्षत्रिय के घर से लेकर बजरंग चौक तक किया जाएगा।
इस दौरान एमआईसी अजय यादव, राजेश शुक्ला, पार्षद मधूरी पूर्णानंद चंद्रा, साई भास्कर, जोन कमीशनर राजकुमार मिश्रा सहित अन्य उपस्थित रहें।