
बाराती वाली गाड़ी का हुआ एक्सीडेंट तीन की मौके पर मौत तीन को किया गया बिलासपुर रिफर
जांजगीर चम्पा, पकरिया 17 अप्रैल 2022 l जांजगीर जिले के थाना मुलमुला के बनाहिल पकरिया जंगल के बीचों बीच आज दोपहर बारातियों की कार पलट गई। इसमें सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए पामगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जिसके बाद डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बिलासपुर रेफर कर दिया। घटना मुलमुला थाना अंतर्गत की है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बिलासपुर जिला पचपेड़ी से बारात मुलमुला थाना क्षेत्र के ग्राम झूलन पकरिया आई हुई थी। परघानी होने के बाद कार में 6 लोग बैठ कर खाना खाने तनौद ढाबा गए हुए थे। वापसी के दौरान लगभग 12: 30 बजे उनकी कार बनाहिल और पकरिया के बीच जंगल में अनियंत्रित होकर पलट गई। कार तीन पलटी मारी। कार में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन लोगों को गंभीर चोट आई, जिन्हें उपचार के लिए पामगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए रिफर कर दिया। सूचना मिलने पर पहुंची मूलमुला पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही घटना की जांच शुरू कर दी है।