बिलासपुर 27 जनवरी 2021। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र आयोध्या के लिए आज 94 वर्षीया श्रीमती गीता देवी पति स्वर्गीय नन्द किशोर अग्रवाल ने स्वप्रेरणा से एक लाख ग्यारह हजार एक सौ ग्यारह रुपए की राशि “श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र” से जुड़े पदाधिकारी सर्वश्री काशीनाथ गोरे, डॉ ललित मखीजा एवम् राजीव अग्रवाल को अपने निवास श्रीकृष्णा राईस मील, मुंगेली रोड बिलासपुर पर भेंट की।
इस अवसर पर श्रीमती गीता देवी के सुपुत्र श्री मंगत राय अग्रवाल, श्री अशोक अग्रवाल,श्री विनोद अग्रवाल, पोता श्री अभिषेक अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।
शहर के बहुत पुराने कांग्रेसी परिवार के द्वारा आज भगवान राम के मंदिर निर्माण के लिए जो सहयोग प्रदान किया है। यह उनका श्री राम के प्रति अटूट आस्था का प्रतीक है।